scriptDiamond League 2024: मात्र 0.02 मीटर से खिताब जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, ओलंपिक में भी यह खिलाड़ी पड़ सकता है भारी | Neeraj Chopra Missed gold medal by just two Centimeters in doha Diamond League 2024 | Patrika News
अन्य खेल

Diamond League 2024: मात्र 0.02 मीटर से खिताब जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, ओलंपिक में भी यह खिलाड़ी पड़ सकता है भारी

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपने छठे प्रयास में 88.36 मीटर दूर भाला फेंका। लेकिन वे चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेच से मात्र 0.02 मीटर पीछे रह गए। वादलेच ने 88.38 मीटर लंबा थ्रो फेंका और खिताब अपने नाम किया।

नई दिल्लीMay 11, 2024 / 12:28 pm

Siddharth Rai

Neeraj Chopra missed victory in Diamond League 2024: इस साल जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को निराशा हाथ लगी है। दोहा डायमंड लीग 2024 में जोरदार प्रदर्शन के बावजूद नीरज मात्र दो सेंटीमीटर से खिताब जीतने से चूक गए हैं। उन्हें चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेच ने हराया है।

कतर के स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किए गए इस इवैंट में नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा। लेकिन याकूब ने अपना पहला थ्रो ही 85.87 का फेंका। दूसरे अटैम्प्ट में नीरज ने 84.93 लंबा थ्रो फेंका। इस बार याकूब इससे भी आगे निकाल गए और 86.93 का थ्रो किया। नीरज ने तीसरे अटैम्प्ट में 86.24, चौथे अटैम्प्ट में 86.18, पांचवें अटैम्प्ट में 82.28 और आखिरी अटैम्प्ट में 88.36 मीटर लम्बा थ्रो फेंका।

वहीं याकूब ने तीसरे अटैम्प्ट में 88.38 और चौथे अटैम्प्ट में 84.04 मीटर लम्बा थ्रो फेंका। उन्होंने तीसरे अटैम्प्ट में बेस्ट थ्रो फेंका, जो नीरज के बेस्ट थ्रो से बेहतर साबित हुआ। उनका पांचवां और छठा अटैम्प्ट फाउल रहा। इस तरह याकूब ने मात्र दो सेंटीमीटर से गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

इन दोनों के अलावा ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन तीसरे नंबर पर रहे। वहीं फिनलैंड के हेलैंडर ओलिवर चौथे और मोल्डोवा के मारडेयर एंड्रियन पांचवें नंबर पर रहे। एंडरसन का बेस्ट थ्रो 86.62, ओलिवर का 83.99 और एंड्रियन का 81.33 मीटर का रहा।

बता दें नीरज ने अपने 2023 सीजन की शुरुआत भी दोहा में की थी। पिछले साल इसी इवेंट में चोपड़ा ने 88.67 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक ने याकूब वादलेच रहे थे। उन्होंने महज 0.04 मीटर से टॉप रैंक खो दी थी। हालांकि, वादलेज ने 2023 में यूजीन में आयोजित फाइनल में नीरज को हराकर डायमंड लीग का ताज जीता था।

Hindi News/ Sports / Other Sports / Diamond League 2024: मात्र 0.02 मीटर से खिताब जीतने से चूके नीरज चोपड़ा, ओलंपिक में भी यह खिलाड़ी पड़ सकता है भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो