script

इस सर्टिफिकेट की है इतनी अहमियत, इंजीनियरिंग कॉलेज को करना पड़ेगा ये काम

locationअजमेरPublished: Apr 28, 2018 07:15:52 am

Submitted by:

raktim tiwari

बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज ने नैब टीम बुलाने का फैसला किया है।

NAB certificate process in engineering college

NAB certificate process in engineering college

बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न ब्रांच के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (नैब) से सर्टिफिकेट लेगा। इसके लिए सभी ब्रांच के ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। जो ब्रांच नैब के नियमो में खरे उतरेंगे उनका उच्च स्तरीय टीम निरीक्षण करेगी।
देश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों और इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तकनीकी विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए नैब (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन) का मूल्यांकन अनिवार्य कर दिया है। इन संस्थानों को नियमानुसार नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन से सर्टिफिकेट लेना जरूरी है। लिहाजा बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज ने नैब टीम बुलाने का फैसला किया है।
ऑनलाइन करेंगे आवेदन

इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी, मैकेनिकल, ईआईसी और अन्य ब्रांच संचालित हैं। सभी ब्रांच मई-जून में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन के तयशुदा नियमों के तहत सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। जिन ब्रांच के आवेदन नैब के मानकों पर खरे उतरेंगे उनका उच्च स्तरीय टीम दौरा करेगी।
नए कोर्स का इंतजार…..

कॉलेज को पिछले दो साल से पीजी स्तर पर नए कोर्स का इंतजार है। तत्कालीन प्राचार्य जे. पी. भामू के कार्यकाल में नैनो टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी एन्ड रिन्यूएबल सोर्स, मैनेजमेंट विद एन्टप्रन्योरशिप और एन्वायरमेंटल इन्फॉरमेटिक्स जैसे कोर्स का प्रस्ताव बनाया गया था। लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से कोई जवाब नहीं मिला है।
किसी ब्रांच में नहीं प्रोफेसर

वर्ष 1996-97 के बाद खुले प्रदेश के अधिकांश इंजीयनियरिंग कॉलेजों में किसी ब्रांच में प्रोफेसर नहीं है। सभी कॉलेज रीडर और लेक्चरर के भरोसे कॉलेज संचालित हैं। नियमानुसार कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए संबंधित ब्रांच में प्रोफेसर और ग्रेडिंग आवश्यक है। बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज ने परिषद से नियमों में शिथिलता देने की गुजारिश भी की है।

नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन से सर्टिफिकेट लेना प्रस्तावित है। सभी ब्रांच इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरेंगे। इसके आधार पर नैब की टीम ब्रांच का दौरा करेगी।

प्रो. रंजन माहेश्वरी, प्राचार्य बॉयज और महिला इंजीनियरिंग कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो