scriptचौबीस घंटे के अल्टीमेटम से डरा प्रशासन ,दलित छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार | main accused arrested for the murder of Dalit student Dilip | Patrika News
प्रयागराज

चौबीस घंटे के अल्टीमेटम से डरा प्रशासन ,दलित छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सडक से सदन तक हुआ भारी हंगामा,कानून व्यवस्था पर घिरी योगी सरकार

प्रयागराजFeb 14, 2018 / 12:41 pm

प्रसून पांडे

main accused arrested

दलित छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इलाहाबाद. दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के मुख्य अभियुक्त विजय शंकर सिंह को क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम में सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि विजय शंकर सिंह शनिवार की देर रात रेस्टोरेन्ट में हुई मारपीट और बवाल के बाद से फरार चल रहा था। विजय की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की अलग.अलग टीम बनाकर छापेमारी की जा रही थी । जिसमें पूर्वांचल के पूर्व विधायक और सुल्तानपुर स्थित आश्रम सहित कई अहम ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

बीते शनिवार की रात के कटरा स्थित कालिका रेस्टोरेंट में विवाद के बाद हुई मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ, वह दिल दहलाने वाला था इस वीडियो में विजय शंकर सिंह को दलित छात्र को बेरहमी से मारते.पीटते देखा जा रहा था।दलित छात्र का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को जमकर बवाल किया।और मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था ।जिसके बाद आज सुबह विजय शंकर सिंह की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है।

दलित छात्र के हत्या के विरोध में सडक से सदन तक बवाल मचा।राजनितिक दलों के राष्ट्रिय नेता मृतक छात्र के घर पहुचें।सूबे की योगी सरकार पर लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और योगी सरकार कटघरे में खड़ा किया। तो वही बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पूरी घटना पर सवाल उठाते हुए इसे भाजपा की मानसिकता बताया।

इस बीच दिलीप की मौत से नाराज छात्रो ने उग्र प्रदर्शन कर अपने गम और गुस्से को दिखाया। छात्र संगठनों के साथ सामजिक संगठन भी सडक पर आ गये। छात्र के हत्या आरोपी की फ़ासी की सजा की माग की गई। आन्दोलन में उठी मांग के बाद योगी सरकार ने मृतक के परिजनो को 20 लाख का मुवावजा दिया तो वही सपा की और से भी 5 लाख रूपये का चेक दिया गया। छात्रो के 24 घंटे का अल्टीमेटम के बाद परेशान ने पूरी ताकत लगा दी और 24 घंटे पुरे होते ही उसे गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो