12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RECALL 2015: सितारों से रोशन रही संस्कारधानी, ऋतिक की एक झलक का रहा इंतजार

जबलपुर। वर्ष विदा लेने वाला है। दस दिन के बाद 2015 अतीत के पन्नों का हिस्सा बनकर रह जाएगा, लेकिन इसकी मीठी यादें मन को गुदगुदाएंगी। इन यादों में शुमार होगी अनुराधा पौडवाल की आवाज और शैफाली के डांस का जलवा…। फिल्म मोहन जोदड़ो में संगमरमरी वादी में नाव पर अभिनेता ऋतिक रोशन के द्वारा […]

2 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Dec 21, 2015


जबलपुर। वर्ष विदा लेने वाला है। दस दिन के बाद 2015 अतीत के पन्नों का हिस्सा बनकर रह जाएगा, लेकिन इसकी मीठी यादें मन को गुदगुदाएंगी। इन यादों में शुमार होगी अनुराधा पौडवाल की आवाज और शैफाली के डांस का जलवा...। फिल्म मोहन जोदड़ो में संगमरमरी वादी में नाव पर अभिनेता ऋतिक रोशन के द्वारा लगाए गए डिप्श और नकली मगर के शिकार का वह दृश्य भी यादों में सदैव ताजा रहेगा। यूं कहें कि संस्कारधानी का पूरा साल सेलेब्स की चमक से रोशन रहा। जिसमें बॉलीवुड के साथ टेलीवुड के कलाकार भी छाए रहे।

Shefali

डांस डैजल विद् शैफाली
कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला सितम्बर में हुए पत्रिका के डांस शो में परफॉर्म करने शहर आईं। जहां डांस डैजल का फिनाले शेफाली के जलवों से गुलजार हुआ, तो वहीं शहर का डांसिंग टैलेंट भी सामने आया।
Hrithik Roshanसिर चढ़कर बोला ऋतिक का जादू
नवम्बर में ऋतिक रोशन और आशुतोष गोवारीकर अपनी बहुचर्चित फिल्म मोहंजोदड़ो की शूटिंग के लिए भेड़ाघाट आए। इस दौरान ऋतिक के फैन्स की दीवानगी देखने मिली, जो ऋतिक की गाड़ी के पीछे-पीेछे सुबह से शाम तक घूमते रहे।

यादों में बस गए दादू
जून में एक निजी टाउनशिप के उद्घाटन पर आयोजित संगीत संध्या में शहर आए रवीन्द्र जैन आए। लेकिन ये उनका अंतिम शहर प्रवास साबित हुआ। अब वे केवल शहरवासियों की यादों और बातों में ही बसे रह गए हैं।


Anuradha Paudwalमैरिज फंक्शन हुए गुलजार
2015 में कई सेलेब्रिटी तो शादियों में आए थे। एफआईआर के बिल्लू संदीप आनंद मैरिज फंक्शन अटैंड करने शहर आए। टेली स्टार अभिनव कपूर तो शहर के दामाद बन चुके हैं, उनकी शादी में हर्षिता गौर, अंकिता शर्मा, नवीना बोले, नमन शॉ और मेघा गुप्ता भी शामिल हुए।

ये भी आए शहर
- प्रकाश झा
- अनुराधा पौडवाल
- शेफ संजीव कपूर
- कीर्ति सगाठिया
- कनिका कपूर
- नीतू चंद्रा
- शेखर सेन
- नताशा सूरी
- संदीप सोपारक

ये भी पढ़ें

image