डांस डैजल विद् शैफाली कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला सितम्बर में हुए पत्रिका के डांस शो में परफॉर्म करने शहर आईं। जहां डांस डैजल का फिनाले शेफाली के जलवों से गुलजार हुआ, तो वहीं शहर का डांसिंग टैलेंट भी सामने आया।
सिर चढ़कर बोला ऋतिक का जादूनवम्बर में ऋतिक रोशन और आशुतोष गोवारीकर अपनी बहुचर्चित फिल्म मोहंजोदड़ो की शूटिंग के लिए भेड़ाघाट आए। इस दौरान ऋतिक के फैन्स की दीवानगी देखने मिली, जो ऋतिक की गाड़ी के पीछे-पीेछे सुबह से शाम तक घूमते रहे।
यादों में बस गए दादूजून में एक निजी टाउनशिप के उद्घाटन पर आयोजित संगीत संध्या में शहर आए रवीन्द्र जैन आए। लेकिन ये उनका अंतिम शहर प्रवास साबित हुआ। अब वे केवल शहरवासियों की यादों और बातों में ही बसे रह गए हैं।
मैरिज फंक्शन हुए गुलजार2015 में कई सेलेब्रिटी तो शादियों में आए थे। एफआईआर के बिल्लू संदीप आनंद मैरिज फंक्शन अटैंड करने शहर आए। टेली स्टार अभिनव कपूर तो शहर के दामाद बन चुके हैं, उनकी शादी में हर्षिता गौर, अंकिता शर्मा, नवीना बोले, नमन शॉ और मेघा गुप्ता भी शामिल हुए।
ये भी आए शहर- प्रकाश झा
- अनुराधा पौडवाल
- शेफ संजीव कपूर
- कीर्ति सगाठिया
- कनिका कपूर
- नीतू चंद्रा
- शेखर सेन
- नताशा सूरी
- संदीप सोपारक