16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… और जब धू-धू कर जली कार, बंद कमरे में मिला शव

राजधानी लखनऊ के विभिन्न थानक्षेत्रों में हुईं कई घटनाएं, किसी ने दी जान तो कहीं हुई चोरी की वारदात।

7 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Jan 07, 2016

लखनऊ. राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड की वृन्दावन कालोनी में बने आवास विकास परिषद कार्यालय के ठीक सामने बुधवार सुबह सेन्ट्रो कार में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई, घटना में कार के अन्दर फसे चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

जवाहर भवन में कार्यरत महिला कर्मचारी मधुबाला रश्मि खण्ड शारदा नगर की रहने वाली है, उनके पति मित्र कुमार कोहली विकलांग हैं। वह बेड पेशेंट हैं। कार चालक विनोद उर्फ वीरेन्द्र उनकी सेन्ट्रो कार (यूपी 32 डीडी 0866) से वृन्दावन कालोनी में किसी काम से आया था। कि अचानक कार के अंदर धुआं उठने लगा। जबतक चालक कुछ समझ पाता तबतक कार आग की लपटों में समा गई। चालक के मुताबिक कार का कोई भी दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। काफी मशक्कतों के बाद चालक दरवाजा खोलने में सफल हुआ और भाग कर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। क्षेत्रीय पुलिस की सक्रियता से मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। चालक के मुताबिक वाहन पेट्रोल चालित था। जबकि राहगीरों ने एलपीजी के रिसाव की चर्चा की।

आयकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
लखनऊ. राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मूल रूप से गौतमबुद्धनगर दिल्ली निवासी कृष्ण कुमार भाटी (35) पुत्र अजीत सिंह भाटी विभूतिखंड के बेहननपुरवा में किराए के कमरे में रहता है व लखनऊ के पिकअप भवन के पंचम तल स्थित आयकर विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार बीती 1 तारीख से कार्यालय नही जा रहा था। इस माह का मकान का किराया लेने बुद्धवार शाम 4 बजे मकान मालिक शरीफ कृष्ण कुमार के कमरे पर गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। शरीफ के काफी दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद जब कोई प्रतिक्रया नही हुई तो उसने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का नजारा देख शरीफ के होश उड़ गए। कृष्ण कुमार का शव जमीन में पड़ा था। शरीफ ने इसकी जानकारी 100 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के कमरे से एक दर्जन शराब की खाली बोतले मिली हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम को आखिरी बार कृष्ण कुमार को घर के बाहर घुमते हुए देखा गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष विभूतिखंड ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई निशान इत्यादि नही पाया गया है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण शराब की अधिकता ही नजर आई है। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगाया जा सकेगा।

टीवी रिपेयरिंग करने वाले युवक ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ. बाजारखाला इलाके में टीवी रिपेयरिंग करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव लटकता देखकर परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारने के बाद पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक मानसिक तनाव में था। जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

बाजारखाला के मोतीझील कालोनी स्थित कब्रिस्तान के पास किराये के मकान में रहने वाले गोपाल कश्यप (30) अपनी मां मीना कश्यप के साथ रहता था। मीना घरों में चौका बर्तन करती है। जबकि गोपाल बहनोई कन्हैया के साथ टीवी रिपेयरिंग का काम करता था। इसके अलावा कमरे के पास ही एक मंदिर है। जिसकी देखरेख भी मां बेटे करते थे। कन्हैया के मुताबिक तीन चार से गोपाल दुकान भी नहीं आ रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसने मां मीना से कमरे की चाभी ले ली। देर रात जब मीना और बेटी माला के साथ घर पहुंची तो देखा कि कमरा भीतर से बंद था। माला ने किसी तरह से कमरे के भीतर झांक कर देखा तो वह सन्न रह गई। गोपाल का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। पुलिस को इत्तिला दी गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दियश। गोपाल ने खुदकुशी क्यों की? इसका पुलिस सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी
लखनऊ. राजधानी के ट्रांसगोमती क्षेत्र के चिनहट में चोरी की वारदातें आम हो गयी है। लगातारी हो रही चोरियों को जहां चिनहट पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं, बीते दिनों हुयी दर्जनों चोरियों के खुलासे में भी विफल साबित हुयी है। बुधवार को एक बार फिर बेखौफ चोरों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए एक ज्वेलरी दुकान से लाखों का माल पार कर दिया। मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक व पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की है।

मूल रूप से कुशीनगर निवासी जनार्दन प्रताप वर्मा चिनहट के कंचनपुरी मटियारी में परिवार संग रहते है। कंचनपुरी मटियारी में ही देवां रोड पर पीता बरा विहार स्थित लक्ष्मी मार्केट में जनार्दन की पलक ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर जनार्दन और उनका पुत्र संदीप बैठता है। मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे रोजाना की तरह जनार्दन दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह पडोसी किराना व्यापारी जगन्नाथ प्रसाद ने जनार्दन को फोन कर जानकारी दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान पहुचंकर उनके पुत्र संदीप ने देखा तो उसके होश उड़ गए। संदीप ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो आनन-फानन में चिनहट पुलिस व फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। जनार्दन के अनुसार दुकान से 1 किलो 400 ग्राम चांदी और लगभग 30 ग्राम सोने के आभूषणों समेत हजारों की नगदी चोर उठा ले गए। थानाध्यक्ष चिनहट शशिशेखर यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पुलिस नही करती देवा रोड पर गस्त
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चिनहट पुलिस देवा रोड पर रात में गस्त ही नही करती है जिसकी वजह से बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदातें होती रहती है। जनार्दन की दुकान के सामने ही दिनेश कुमार कि श्रेया मोबाइल्स के नाम से दुकान है। दिनेश ने बताया कि बीती रात चोरों ने उनकी दुकान में भी चोरी का प्रयास किया और विफ ल होने पर पलक ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दिनेश ने बताया कि जब वह अपनी दुकान पहुंचे तो शटर लाक के पास मुड़ा हुआ था और ताले पर चोट के निशान थे लेकिन शायद ताला टूटा नही तभी जनार्दन की दुकान पर चोर हाथ साफ करके रफू चक्कर हो गए। चिनहट पुलिस कि रात में गस्त न करने और चोरी की घटनाओ को रोकने में नाकामियत से स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है।

जज के घर का ताला तोड़कर चोरी
लखनऊ.
राजधानी के हसनगंज थानाक्षेत्र के निरालानगर की ऑफिसर्स कॉलोनी के मकान नंबर सी-24 में जज रश्मि सिंह का परिवार रहता है। रश्मि सिंह का हाल ही में फैजाबाद ट्रांसफर हो गया है। मकान में उनके पति डॉ़ विवेक सिंह और भाई योगेश रहते हैं। डॉ़ विवेक डॉ़ शकुंतला विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रफेसर हैं और योगेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। डॉ़ विवेक के अनुसार बुधवार को वह यूनिवर्सिटी गए थे। योगेश दोपहर 12 बजे कोचिंग पढ़ने चले गए थे। दोपहर करीब तीन बजे योगेश घर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे मिले। चोरों ने मेन गेट के अलावा बेडरूम व अन्य कमरों के ताले तोड़कर अलमारियों के लॉक तोड़े और उसमें रखे जेवर, नकदी और कीमती सामान पार कर दिया। चोरों ने जेवर व नकदी मिलाकर एक लाख से अधिक का सामान चोरी किया है। घर में चोरी होने की जानकारी पाकर डॉ़ विवेक भी पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस फरेंसिक टीम के साथ पहुंची और छानबीन किया।

बुटीक में ताला तोड़कर 12 लाख की चोरी
लखनऊ.
राजधानी के इंदिरानगर थानाक्षेत्रके सी-ब्लॉक में बेखौफ चोरों ने बुटीक में ताला तोड़कर 12 लाख रुपए कीमत का सामान समेट लिया। बुधवार दोपहर संचालिका ने ताले टूटे देख पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि बदमाश करीब छह लाख रुपए कीमत के कपड़े, सवा लाख रुपए, तीन लाख के जेवर, चार लैपटॉप, दो कैमरे, दो मोबाइल, दो वीडियो कैमरे, एक टैबलेट समेत अन्य कीमती सामान ले गए। इंदिरानगर में सी-1248/1 निवासी नबीला अहमद एसबीडी चौराहे पर स्थित अपनी नानी के मकान के ऊपरी हिस्से में नबीला डिजाइनर स्टूडियो नाम से बुटीक चलाती हैं। मकान के निचले हिस्से में नानी साहिबा बेगम अकेली रहती हैं। पिछले चार-पांच दिनों से साहिबा बेगम की तबीयत ठीक नहीं थी। लिहाजा वह नबीला के घर में रह रही थीं। मंगलवार को बुटीक बंद करने के बाद नबीला मकान में ताला लगाकर अपने घर चली गई थीं। बुधवार को वह बुटीक नहीं खोलती हैं। नबीला ने बताया कि उन्हें कुछ क्लाइंट्स को कपड़ों की डिजाइन ई-मेल करनी थी। बुटीक में रखे उनके चार लैपटॉप, एक टैबलेट, दो वीडियो कैमरे, दो डीएसएलआर कैमरे, दो मोबाइल, 25 हजार रुपए व करीब छह लाख रुपए कीमत के डिजाइनर कपड़े गायब थे।

शौच के लिये वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
लखनऊ. राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर शौच के लिये गयी एक वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

विभूतिखंंड थानाध्यक्ष ओपी तिवारी ने बताया कि मूलरूप से हरदोई की रहने वाली 78 वर्षीय जैनत कई सालों से क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहती थीं। उनके बेटे मोह मद शमीम ने बताया कि मां बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शौच के लिये रेलवे ट्रैक पर गयी थीं। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी। इस दर्दनाक हादसे में जैतन की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हत्यारोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे
लखनऊ. राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर चार माह से फरार चल रहे हत्यारोपी पति को गिर तार किया है।पुलिस के मुताबिक, बांदा निवासी कामता प्रसाद ने नौ सितंबर को अपनी बेटी पूजा की मौत के मामले में उसके पति गोकुल पाल व तीन अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। तब उसे गोकुल पाल फरार चल रहा था। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोकुल पाल को एयरपोर्ट तिराहे पर दबोच लिया।

युवती पर चाकू से हमला करने वाला सिरफिरा आशिक अरेस्ट
लखनऊ. राजधानी की हुसैनगंज पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने के आरोपी सबदलबाग कैसरबाग निवासी राहुल कुमार को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष हुसैनगंज शिवशंकर सिंह ने बताया कि कैसरबाग निवासी एक युवती क्षेत्र में स्थित एक कॉल सेंटर में जॉब करती है। राहुल युवती से एक तरफा प्रेम करता था और शादी का दबाव बना रहा था। युवती को शादी से इनकार था। सोमवार दोपहर राहुल ने फोन का उसे कॉल सेंटर के बाहर बुलाया और फिर शादी की बात कही। युवती ने जैसे ही इनकार दिया, उसने चाकू से युवती पर हमला कर दिया था। हमले में युवती के हाथ में चोट आई। चींख-पुकार पर भीड़ जुटती देख आरोपी भाग निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी थी। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी राहुल की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चारबाग रविंद्रालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें

image