समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी के अनुसार जिन 36 जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की मतगणना हुई उनमें समाजवादी पार्टी ने 24 जनपदों में अपने प्रत्याशी जिताकर विरोधी दलों के झूठे दावों की पोल खोल दी है। इस तरह अब तक समाजवादी पार्टी के 60 पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके है। उन्होंने कहा कि को आज की मतगणना के बाद सपा के प्रत्याशी जिन 36 जनपदों में जीते हैं उनमें आगरा, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, बांदा, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौषाम्बी, वाराणसी, जौनपुर, चन्दौली, सोनभद्र, गोरखपुर, कुषीनगर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ और हापुड़ जिला शामिल है।