scriptलोकतंत्र का उत्सव : दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, लगने लगी कतारे | Patrika News
बूंदी

लोकतंत्र का उत्सव : दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, लगने लगी कतारे

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बूंदी जिले की तीनों विधानसभाओं में शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। म

बूंदीApr 26, 2024 / 11:50 am

Narendra Agarwal

मतदान केन्द्र पर लगी कतारें

बूंदी. लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बूंदी जिले की तीनों विधानसभाओं में शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं मेें सुबह से ही मतदान करने को लेकर उत्साह दिखाया। लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की सुबह से ही कई जगह कतारे देखने को मिली। इस उत्सव में दूल्हा, दिव्यांग, वृद्ध जनों ने भी बढचढ़ मतदान किया। युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बूंदी जिले में सुबह 9 बजे तक बूंदी में 13.49, केशवरायपाटन 12.83, हिडोली में 12.03 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वही ंबूंदी सुबह 11 बजे तक बूंदी में 28.53, केशवरायपाटन 27.40, हिडोली में 23.34 तथा कुल वोटिंग 26.43 प्रतिशत हुई।
जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 906 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिले में 8 लाख 69 हजार 329 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 43 हजार 845 पुरूष व 1 लाख 32 हजार 416 महिला, बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 59 हजार 169 पुरूष व 1 लाख 53 हजार 178 महिला तथा केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 45 हजार 205 पुरूष व 1 लाख 35 हजार 514 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी। इसके अलावा थर्ड जेण्डर मतदाता भी मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस बार मतदान केन्द्रों को तैयार किया गया है वहीं दिव्यांग मतदाताओं की सुगमता के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।
बीप की आवाज सुनाई दी समझ लो हो गया मतदान
अंतिम प्रशिक्षण ने दक्ष प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदाता मतदान केंद्र में वोङ्क्षटग कंपार्टमेंट में पहुंचेगा । उस दौरान मतदाता मतदेने के लिए मशीन का बटन दबाएगा मशीन से बीप की आवाज आते ही उसका मतदान पूर्ण हो गया। साथ ही वीवीपैट पर मतदान पर्ची प्रदर्शित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो