scriptRCB vs KKR: बेंगलुरु में टूट कर बरसे विराट, कार्तिक ने स्टार्क की बना दी रेल, कोलकाता के सामने 183 का लक्ष्य | Ipl 2024 rcb vs kkr virat kohli scored fifty to win purple cap dinesh | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR: बेंगलुरु में टूट कर बरसे विराट, कार्तिक ने स्टार्क की बना दी रेल, कोलकाता के सामने 183 का लक्ष्य

IPL 2024 में विराट कोहली ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे निकल निकल गए हैं।

नई दिल्लीMar 29, 2024 / 09:32 pm

Vivek Kumar Singh

aakkbbrcb.jpg
RCB vs KKR Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 182 रन बनाए। विराट कोहली ने 59 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके लगाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के मिचेल स्टार्क की दूसरे मैच में भी जमकर कुटाई हुई और उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और कप्तान फाफ डुप्लेसी 8 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार हो गए। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने विराट कोहली का साथ दिया और टीम को दोनों ने 9वें ओवर में 80 के पार पहुंचाया। ग्रीन 21 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।
मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 28 रन की पारी जरूर खेली लेकिन वह लय में नहीं दिखे और लगातार टाइमिंग के लिए संघर्ष करते दिखे। रजत पाटिदार और अनुज रावत भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दूसरी ओर विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क पर छन्नाटेदार छक्के लगाकर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए तो कोहली 83 रन बनाकर नाबाद रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

https://twitter.com/hashtag/RCBvKKR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Sports / Cricket News / RCB vs KKR: बेंगलुरु में टूट कर बरसे विराट, कार्तिक ने स्टार्क की बना दी रेल, कोलकाता के सामने 183 का लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो