scriptजानें कॉस्ट एंड मैनेजमेट अकाउंटेंसी के बारे में, दें करियर को एक नई दिशा  | Know About Cost and Management Accountancy | Patrika News

जानें कॉस्ट एंड मैनेजमेट अकाउंटेंसी के बारे में, दें करियर को एक नई दिशा 

Published: Sep 01, 2015 12:32:00 am

इंस्टीटयूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेज आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

Cost and Management Accountancy

Cost and Management Accountancy

जयपुर। कॉस्ट एनालेसिस और कॉस्ट कंट्रोल के लिए विशेष तौर पर काम करने वाले कॉस्ट एंड मैनेजमेट अकाउंटेंसी के फील्ड में अच्छे अवसर मौजूद हैं। यदि आप भी इस क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं तो इंस्टीटयूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेज आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। सीएमए कोर्स के तीन चरण हैं- फाउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट कोर्स और फाइनल कोर्स।

कितने हैं पेपर
फाउंडेशन परीक्षा में थ्योरी के चार पेपर हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में दो ग्रुप्स में आठ पेपर हैं। इसके बाद छात्र को किसी फर्म में प्रेक्टिशनर के तौर पर काम करना होता है। इसके सर्टिफिकेट के बाद वह फाइनल परीक्षा का पात्र बनता है। इसके बाद प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

क्या हैं अवसर
सी एमए बनने के बाद सरकारी और निजी दोनों प्रकार की नौकरियों के अवसर हैं। आपके पास विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़ने या स्वतंत्र प्रैक्टिस करने के भी अच्छे खासे विकल्प उपलब्ध रहते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए icmai.in पर जाएं।

क्या है योग्यता
फा उंडेशन कोर्स में 12वीं पास या ग्रेजुएशन कर रहा व्यक्ति प्रवेश ले सकता है। दूसरे चरण में प्रवेश लेने के लिए योग्यता इस प्रकार है- ग्रेजुएट/सीएमए फाउंडेशन/आईसीएसआई फाउंडेशन परीक्षा/आईसीएआई की आईपीसीसी परीक्षा क्लीयर हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो