scriptजौहरी को रोकने पर सीओए ने दिए नोटिस | COA give notice to stop johri | Patrika News
क्रिकेट

जौहरी को रोकने पर सीओए ने दिए नोटिस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन कर रही प्रशासकों की
समिति (सीओए) ने बोर्ड की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में मुख्य कार्यकारी
राहुल जौहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए
कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना सहित विभिन्न अधिकारियों को नोटिस भेजा है।

Jul 27, 2017 / 07:29 pm

निखिल शर्मा

new constitution on bcci

new constitution on bcci


नई दिल्ली। सीओए ने गुरूवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को भी इस संदर्भ में नोटिस भेजे हैं। बीसीसीआई की बुधवार को हुई एसजीएम में सीईओ जौहरी को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। सीओए ने अपनी छह अपे्रल को दी गई स्थिति रिपोर्ट में जौहरी को बीसीसीआई की सभी बैठकों में प्रतिनिधित्व के रूप में हिस्सा लेने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन 26 जुलाई को एसजीएम में अमिताभ ने जौहरी को बीसीसीआई के अन्य कर्मचारियों सहित बैठक से चले जाने के लिए कह दिया था। कार्यवाहक सचिव ने इस कदम को लेकर कहा कि सर्वाेच्च अदालत ने 24 जुलाई को अपने फैसले में सख्ती से यह आदेश दिया था कि एसजीएम में केवल राज्य संघों के पदाधिकारी ही हिस्सा ले सकते हैं और वह इसी का पालन कर रहे हैं। सीओए ने खन्ना, अमिताभ और अनिरुद्ध को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर जौहरी को इस बैठक से बाहर क्यों रखा गया, जबकि वह अब तक बीसीसीआई की कई एसजीएम में हिस्सा ले चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जौहरी के अलावा महाप्रबंधक एमवी श्रीधर को भी बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई थी।

Home / Sports / Cricket News / जौहरी को रोकने पर सीओए ने दिए नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो