scriptIND VS SL LIVE :पहाड़ से लक्ष्य के सामने बिखरी लंका , 154 पर गिरे 5 विकेट  | IND VS SL LIVE : PRRESUR ON SRILNAK LOST FIVE WICKET INJUST 154 | Patrika News

IND VS SL LIVE :पहाड़ से लक्ष्य के सामने बिखरी लंका , 154 पर गिरे 5 विकेट 

Published: Jul 27, 2017 06:33:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

भारत श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन से पहले भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी। पारी कि घोषणा से पहले भारत ने श्रीलंका के सामने 600 रन का पहाड़ सा लक्ष्य सामने रखा । जिसके दबाव में श्रीलंका भारतीय गेंदबाजी से पर न्हीन्पा सकी और जल्दी विकेट गवां […]

SRILANKA

SRILANKA

भारत श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन से पहले भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी। पारी कि घोषणा से पहले भारत ने श्रीलंका के सामने 600 रन का पहाड़ सा लक्ष्य सामने रखा । जिसके दबाव में श्रीलंका भारतीय गेंदबाजी से पर न्हीन्पा सकी और जल्दी विकेट गवां दिए।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकन टीम दवाब के आगे बिखर गयी शुरुआती झटकों से उबरते हुए उपल थरंगा ने थोड़ी देर पारी को साधने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और 64 रन बनाकर रन आउट हो गए। थरंगा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे निरोषन दिक्वेला को अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फसाकर चलता किया। आउट होने से पहले निरोषन दिक्वेला ने महज 8 रन बनाये। 
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मेथ्युस 54 रन बनाकर अपनी टीम के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मेथ्युस ने जिम्बाब्बे के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो