scriptमुरली के शतक से भारत मजबूत | indvseng : india on top after murli vijay century | Patrika News

मुरली के शतक से भारत मजबूत

Published: Dec 10, 2016 01:49:00 pm

मुरली विजय(नाबाद 124) के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे
टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर
247 का मजबूत स्कोर बना दिया।

Murli Vijay and Cheteshwar Pujara

India Vs England : After Cheteshwar Pujara And Murli Vijay Made Ton, India 319 for 4

मुंबई। भारत ने कल के एक विकेट के नुकसान पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया था और तीसरे दिन लंच होने तक 83 ओवर में दो विकेट खोकर 247 रन बना लिए।

भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 153 रन पीछे है और उसके आठ विकेट सुरक्षित है। मुरली 124 रन की शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को सुबह मात्र दो गेंदों के बाद ही कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवाना पड़ा, जो अपने 47 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके।

पुजारा को जेक बॉल ने बोल्ड किया और इंग्लैंड को भारतीय पारी में दूसरी कामयाबी मिली। पुजारा ने 104 गेंदों में छह चौके लगाए। कल भारत की पारी के शुरू में लोकेश राहुल(24) आउट हुए थे, लेकिन इसके बाद मुरली और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन की अविजित साझेदारी करते हुए भारत को लंच तक सुखद स्थिति में पहुंचा दिया और कोई अन्य विकेट गिरने नहीं दिया। मुरली का यह आठवां टेस्ट शतक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो