scriptविराट, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक से एक कदम दूर, तोड़ेंगे गावस्कर का रिकार्ड  | KOHLI NO.2 HIGHEST CENTURY (10), AS A CAPTION | Patrika News

विराट, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक से एक कदम दूर, तोड़ेंगे गावस्कर का रिकार्ड 

Published: Jul 29, 2017 01:04:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

 टेस्ट मैचों कि कप्तानी कप्तान करते हुए धोनी ने 3454 रन बनाये। सुनील गावस्कर (3449) अजहरुद्दीन (2856) और सौरव गांगुली (2561) रन बनाकर कोहली से आगे हैं। 

VIRAT KOHLI

VIRAT KOHLI

नई दिल्ली : विराट कोहली को रन मशीन कहा जाए तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान अपनी शानदार फॉर्म में हैं उनकी एक बड़ी पारी कई पुराने रिकार्ड तोड़ देती है। विराटकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों में की जाने लगी है। अपने समय के सभी अच्छे बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, एंड्रयू स्ट्रॉस,एबी डिविलियर्स सभी को पीछे छोड़ कोहली इन सभी से बहुत आगे नजर आते हैं।

 Image result for virat kohli

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक लगाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने अपने कैरियर का 17वां शतक लगाया। बतौर कप्तान कोहली का ये 10वां शतक है। कप्तान के तौर पर कोहली ने 10 लगाकर भारत के पूर्व कप्तान मो.अजहरुद्दीन के 9 शतकों के रिकार्ड को तोड़ दिया। कप्तान के तौर अजहर को 9 शतक बनाने के लिए 68 मैचों का इन्तजार करना पड़ा था,जबकि कोहली ने उनसे बहुत पहले 44 मैचों में कारनामा किया। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 11 शतक बनाने का रिकार्ड पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 11 शतक लगाने के लिए 74 मैच खेले जबकि कोहली ने 44 मैच, जिसमें 17 शतक है, बतौर कप्तान 10।


कप्तान के तौर पर कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नवाब पटौदी के 2424 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए 5वें नम्बर पर पहुंच गए। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाये। टेस्ट मैचों कि कप्तानी कप्तान करते हुए धोनी ने 3454 रन बनाये। सुनील गावस्कर (3449) अजहरुद्दीन (2856) और सौरव गांगुली (2561) रन बनाकर कोहली से आगे हैं। वो दिन बहुत दूर नहीं जब कोहली इन सबके रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए सबसे शीर्ष पर होंगे।
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कोहली का औसत 50 के ऊपर है। ऐसा करने वाले कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं| टेस्ट – 50.03,वनडे – 54.68, टी-20 इंटरनेशनल – 52.96 खेल के सभी प्रारूपों में उनका औसत उनकी पूरी कहानी कह देता है|
कोहली को सीरीज के पहले मैच में शतक मारना बहुत अच्छा लगता है|2013 से 2017 के बीच खेली गयी हर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कोहली ने शतक लगाया है|विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2013, विरुद्ध द. अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2013,विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014,विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2015, विरुद्ध वेस्टइंडीज, एंटीगा, 2016,विरुद्ध बांग्लादेश, हैदराबाद, 2017(एक टेस्ट की सीरीज), विरुद्ध श्रीलंका, गॉल,2017(सीरीज जारी है)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो