script

आंकड़े: टीम इंडिया की सचिन से मजबूत बुनियाद बने कोहली

Published: Oct 22, 2016 03:25:00 pm

आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि कोहली का जब—जब ​बल्ला नहीं चलता टीम इंडिया
हार का मुंह देखने को मजबूर हो जाती है। सचिन के करियर के शुरूआती आठ सालों
के मुकाबले हारे मैचों में कोहली का आंकड़ा बेहद अच्छा है। 

Virat Kohli highest indian run getters

Virat Kohli includes among highest indian run getters in odi

निखिल शर्मा
नई दिल्ली। एक समय था जब सचिन तेंदलुकर पर टीम इंडिया निर्भर थी। सचिन चलते थे, तो वो पिच पर खड़े होकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को भी खेलने का हौसला देते थे। जब सचिन नहीं चलते थे, तो टीम इंडिया भी हार की दहलीज पर पहुंचकर घुटने टेक देती थी। आज उससे कड़वी कहानी कोहली के साथ हो रही है। कोहली मैदान पर कई बार अपना काम कर जाते हैं, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों के ढेर होने के बाद टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ता है।

जब नहीं चला कोहली का बल्ला
कोहली ने अब तक 173 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 51.81 के बेहतरीन औसत से 7306 रन बनाए हैं। अब अगर बात करें विराट कोहली के रहते टीम इंडिया की हार की। तो आंकड़े बताते हैं कि कोहली का नहीं चलना टीम इंडिया को हार के मुहाने पर ले जा रहा है।
— 42 बार कोहली के नहीं चलने पर हारा भारत
— 19 बार पहली पारी में नहीं चलने पर मिली हार
— 23 बार दूसरी पारी में नहीं चलने पर हार

शतक के बावजूद जब हारा भारत
ऐसा बहुत कम ही हुआ है जब विराट कोहली ने शतक बनाया है और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। जी हां, सिर्फ चार ही मौकों पर विराट कोहली का शतक बेकार गया है। यहां देखने वाली बात ये है कि चारों ही शतक विदेशी धरती पर खराब गए हैं।

पहली पारी— शतक हारा भारत
— 107 रन बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ— 2011
— 117 रन बनाम आस्ट्रेलिया, मेलबर्न— 2016

दूसरी पारी— शतक हारा भारत
— 117 बनाम न्यूजीलै, नेपियन— 2014
— 106 बनाम आस्ट्रेलिया, केनबरा— 2016

वर्ल्डकप का भी खराब रिकार्ड
— 1 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नागपुर 2011
— 1 रन बनाम आस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी
— 16 रन बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2009

सीरीज के फाइनल में नहीं चले
— 2 रन बनाम श्रीलंका, ढाका, 2010
— 37 रन बनाम श्रीलंका, डांबुला, 2010

सचिन और कोहली के आंकड़े समान
सचिन तेंदुलकर के रास्ते पर ही विराट कोहली चल रहे हैं। सचिन ने भी कहा था ​कि विराट में उनके रिकार्ड ध्वस्त करने की कुवत है। बदकिस्मती से अच्छे रिकार्ड के साथ ही विराट सचिन के खराब रिकार्डो में भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, बल्कि उनसे बेहतर ही कर रहे हैं। दोनों के करियर के शुरूआती आठ सालों के करियर में टीम इंडिया के हारे हुए मैचों के रिकार्ड को अगर खंगाले तो पाएंगे कि कोहली के चलने के बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाज जब अच्छा नहीं करते तो टीम को हार देखनी पड़ती है। विराट के आठ साल के करियर में और सचिन के शुरूआती आठ सालों के करियर में बेहद समानताएं हैं।

हारे हुए मैचों में दोनों बल्लेबाजों की तुलना
कोहली— 2008-2016 तक, 63 मैच, 2123 रन, 123 सर्वश्रेष्ठ, 34.24 औसत, 4 शतक
सचिन— 1989-1997 तक, 81 मैच, 2288 रन, 137 सर्वश्रेष्ठ, 28.60 औसत, 3 शतक

इन आंकड़ों पर भी नजर डालें
विराट कोहली
हारे मैचों का घर में प्रदर्शन
2009—2016 तक, मैच 18, रन 527 सर्वश्रेष्ठ 99, औसत 29.27, शतक 0
हारे मैचों में बाहर प्रदर्शन
2009—2016 तक, मैच 35, रन 1368, सर्वश्रेष्ठ 123, औसत 40.23, शतक 0
हारे मैचों का न्यूट्रल स्थान पर रिकार्ड
2009-2015 मैच 10, रन 228, सर्वश्रेष्ठ 68, औसत 22.80, शतक 0

सचिन तेंदुलकर
हारे मैचों का घर में प्रदर्शन
1990-1997 तक, मैच 20, रन 728, सर्वश्रेष्ठ 137, औसत 38.31, शतक 1
हारे मैचों में बाहर प्रदर्शन
1989-1997 तक, मैच 38, रन 891, सर्वश्रेष्ठ 110, औसत 23.44, शतक 1
हारे मैचों का न्यूट्रल स्थान पर रिकार्ड
1990-1997 तक, मैच 23, रन 669, सर्वश्रेष्ठ 100, औसत 29.08, शतक 1

ट्रेंडिंग वीडियो