script

महिला विश्व कप-2017: भारतीय महिला टीम फाइनल में

Published: Jul 21, 2017 04:48:00 am

हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 171) की आतिशी पारी  से भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर महिला

Women's World Cup -2017

Women’s World Cup -2017

डर्बी।हरमनप्रीत कौर ( नाबाद 171) की आतिशी पारी से भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की पारी 41.1 ओवर में 245 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स ब्लैकवेल ने 90 रन की पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना कर 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

सेमीफाइनल में वर्षा के कारण विलम्ब हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 42 -42 कर दी गई। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को फैसला किया। हरमनप्रीत कौर ने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए मात्र 115 गेंदों पर 20 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 171 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। हरमनप्रीत ने भारत को दो विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और कप्तान मिताली (36) के साथ 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

 मिताली 61 गेंदों में दो चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हो गई और भारत को स्कोर तीन विकेट पर 101 रन हो गया। ऐसे समय में हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा को शानदार साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट ले लिए की 137 रन की शतकीय साझेदारी कर भारत के स्कोर को मजबूती दे दी।

 हरमनप्रीत ने अपना तीसरा शतक पूरा किया और फिर नाबाद 107 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को कहीं पीछे छोड़ दिया। हरमनप्रीत अपना शतक पूरा करने के बाद और भी आक्रामक हो गई। उन्होंने 37 वें ओवर में एश्ले गार्डनर के गेंदों पर दो छक्के और दो चौके उड़ाते हुए 23 रन बटोर डाले। उन्होंने अगले ओवर में विलानी पर एक छक्का और दो चौके लगाए। हालांकि इस ओवर में दीप्ति आउट हो गई उन्होंने 25 रन बनाए।

दीप्ति ने 35 गेंदों में एक चौका लगाया। हरमनप्रीत ने शतक पूरा करने के बाद मात्र 17 गेंदों में 50 रन ठोक डाले। उन्होंने 41 वें ओवर में जेस जोनासन की गेदों पर दो छक्के और एक चौका उड़ा दिया। हरमनप्रीत नाबाद 171 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 16 रन बनाए।


रिकॉर्ड की भरमार

भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर
188 दीप्ति शर्मा बनाम आयरलैंड, 2017
171* हरमनप्रीत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
138* जया शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2005
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक
178* सी. अतापट्टू (श्रीलंका), 2017
171* हरमनप्रीत कौर (भारत), 2017
122* सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), 2012

हरमनप्रीत की पारी
डॉट बॉल 43
एक रन 41
दो रन 04
चौके 20
छक्के 07

115 गेंदें खेली नाबाद पारी के दौरान

विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर

178* सी. अतापट्टू (श्रीलंका), 2017
171* हरमनप्रीत कौर (भारत), 2017
151* मेग मेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), 2017

ग्राउंड स्टाफ की तारीफ

बारिश के कहर से समय पर टॉस भी नहीं हुआ। आउटफील्ड इतना गीला था कि खेल असंभव था। ग्राउंड स्टाफ की तारीफ करनी होगी, जिसने लगातार मेहनत से आखिरकार मैदान तैयार कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो