scriptअब सैर कीजिए उस सुरंग में जहां कैद था प्रिंस ड्रेकुला  | Now visit tunnel where Dracula was held captive | Patrika News
एशिया

अब सैर कीजिए उस सुरंग में जहां कैद था प्रिंस ड्रेकुला 

तुर्की के दूसरे सबसे बड़े किले में बनी सुरंग अब पर्यटकों के लिए खोली जाएगी।

Dec 27, 2014 / 04:54 pm

भूप सिंह

अंकारा। तुर्की के दूसरे सबसे बड़े किले में बनी सुरंग अब पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। इस सुरंग में कभी ड्रैकुला के नाम से चर्चित रोम ानिया के राजकुमार व्लाद तृतीय को बंदी बनाकर रखा गया था। यह सुरंग वष्ाü 2009 में किले के जीर्णोद्धार के दौरान खोजी गई थी।

हुर्रियत डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, टोकाट किले के नीचे बनी सुरंग को सीलेनयोलु के नाम से जाना जाता है। इसके प्रवेश द्वार से मिट्टी व चट्टानें हटाने की कोशिश की जा रही है।

टोकाट के संस्कृति और पर्यटन निदेशक अब्दुर्रहमान अक्यूज ने कहा, ऑटोमन साम्राज्य काल में इस किले का इस्तेमाल जेल के रूप में होता था। यहां कई हस्तियों को कैद में रखा गया था। ड्रैकुला को किले में बंदी बना रखा गया था। पर्यटन के लिहाज से किला काफी महत्वपूर्ण व दुर्लभ है। 

Home / world / Asia / अब सैर कीजिए उस सुरंग में जहां कैद था प्रिंस ड्रेकुला 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो