scriptफ्री के ये 5 एप बनाएंगे आपके क्रिसमस सेलिब्रेशन को खास | Free apps which can make your christmas celebration special | Patrika News

फ्री के ये 5 एप बनाएंगे आपके क्रिसमस सेलिब्रेशन को खास

Published: Dec 25, 2014 03:19:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

फोन की रिंगटोन, फोटो फ्रेम, कार्ड और रेसिपी तक है मौजूद

यदि आप अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं पांच ऎसे अनोखे एप्स के बारे में जो इसमें आपकी पूरी हेल्प करेंगें। गूगल प्ले स्टोर उपलबध इन फ्री के एप में फोन की रिंगटोन, कुकिंग रेसिपी, वॉलपेपर, फोटो फ्रेम तथा ग्रिटिंग कार्ड्स उपलब्ध है।

1. क्रिसमस फोटो फ्रेम्स-
यदि आप क्रिसमस के उपलक्ष में अपने फोटो को नया लुक देना चाहते हैं तो यह एप आपकी मदद कर सकता है। यह एक फोटो फ्रेम एडिटर एप है जिससे आप अपने फोटो को नया लुक देने समेत सेपिया, ब्लैक एंड व्हाइट, ग्रे स्केल, रेट्रो आदि इफेक्ट्स दे सकते हैं। इस एप का साइज 36 एमबी है। इस एप को अब तक 1 लाख तक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप को एड्रॉयड फ्रोयो 2.2 अथवा इससे ऊपर के एंड्रॉयड ओएस वाले गेजेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

2. क्रिसमस रिंगटोन्स-
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह फ्री का एप है जिसमें क्रिसमस से जुड़ी 30 अनोखी रिंगटोन्स हैं जिनमें से 10 क्रिसमस गाने हैं। इस एप में दी गई रिंगटोन्स को नोटिफिकेशन, अलार्म या कॉन्टैक्ट टोन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एप एमपी3 सपोर्ट करने वाले तथा एड्रॉयड फ्रोयो 2.2 या उससे ऊपर के एंड्रॉयड ओएस वाले गेजेट्स पर काम करता है। इस एप का साइज 12 एमबी है तथा गूगल प्ले से इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

3. क्रिसमस कार्ड्स-
यदि आप किसी को मोबाइल फोन के जरिए अनोखे तथा शानदार ई-कार्ड्स भेजना चाहते हैं यह एप बहुत ही काम का है। इस एप में दिए गए क्रिसमस कार्ड्स को सलेक्ट करके अपने दोस्तों, परिवार वालों अथवा मिलने वालों को ईमेल, फे सबुक, व्हाट्सएप, माइस्पेस, वीचैट, लाइन या टि्वटर जरिए शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसमें दिए गए किसी कार्ड को अपने फोन या टेबलेट के वॉलपेपर की तरह भी सेट किया जा सकता है। इस एप का साइज 4.3 एमबी है तथा इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप को एड्रॉयड 2.3 या उससे ऊपर के एंड्रॉयड ओएस वाले गेजेट्स में डाउनलोड किया जा सकता है।

4. क्रिसमस लाइव वॉलपेपर-
इस में क्रिसमस थीम पर बने कई सारे अनोखे और शानदार वॉलपेपर दिए गए हैं जिन्हें आपने अपने गैजेट में सेट कर सकते हैं। इसमें क्रिसमस स्नोफॉल, स्काई लाइट, फायरबॉल गिफ्ट्स, स्पीड कंट्रोल जैसे कई सारे वॉलपेपर मिल जाएंगे। इस एप की मदद से वॉलपेपर का रंग भी बदला जा सकता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके वॉलपेपर गैजेट में लाइव होंगे यानि सबकुछ चलता हुआ नजर आएगा इसी के साथ स्नोफॉल में बर्फ गिरती हुई नजर आएगी। इस एप का साइज 7.2 एमबी है तथा इसे एंड्रॉयड 2.1 ओएस या उससे ऊपर के एंड्रॉयड ओएस वाले गैजेट्स में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

5. बिग आवेन: 350000+रेसिपीज-
जी हां नाम के मुताबिक यह जबरदस्त रेसपीज वाला एप है। इसमें आपको बढिया खाना बनाने की एक से बढ़कर और शानदार रेसिपी मिल जाएगी। इस एप में क्रिसमस रेसिपी, ओवन केक तथा बहुत सारी अन्य डिशेज बनाने के फॉर्मूले दिए गए हैं। इस एक और खास बात ये है कि इस एप में अपनी खुद की कोई रेसिपी भी जोड़ी जा सकती है। इस एप की और खास बात ये है कि इसका साइज और सॉफ्टवेयर डिवाइस की रिक्वायरमेंट के अनुसार बदल जाता है। इस एप को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो