scriptपंजाब सरकार को पंचायतों ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम  | Panchayats release One week ultimatum to punjab government | Patrika News

पंजाब सरकार को पंचायतों ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम 

locationभटिंडाPublished: Jan 23, 2015 04:32:00 pm

 पंजाब में पंचायतों के ऑडिट का मुद्दा उलझता जा रहा है। पंचायतों ने आंदोलन जा

बंठिडा। पंजाब में पंचायतों के ऑडिट का मुद्दा उलझता जा रहा है। पंचायतों ने आंदोलन जारी रखने का ऎलान करते हुए एक बार फिर बादल सरकार की मुसीबते बढ़ा दी। पंचायतों ने बादल सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।


पंचायत यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में सरकार ने वैट आधारित नए बिलों का फैसला वापस न लिया तो विकास कार्य पूरी तरह ठप्प कर दिए जाएंगे और इससे पैदा होने वाली स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।


यूनियन ने मांग की है कि ऑडिट का फैसला वापस लिया जाए। अगर लंबे समय से चल रहे ऑडिट सिस्टम को बदलना है तो पहले पंचायती प्रतिनिधियों से चर्चा की जाए और फिर उन्हें नए तरीकों की ट्रेनिंग दी जाए। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो