scriptस्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे  | School students were celebrating Christmas day | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे 

क्रिसमस डे पूरी दुनिया में ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है और भारत मे…

चंडीगढ़ पंजाबDec 24, 2014 / 04:38 pm

युवराज सिंह

चंडीगढ़। क्रिसमस डे पूरी दुनिया में ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है और भारत में हम क्रिसमस डे को बड़ा दिन के रूप में भी मनाते हैं बच्चों ने कैरोल सिंगिंग के साथ ही की गई अन्य प्रस्तुतियां भी दी गईं, नन्हें स्कूली बच्चों ने जिंगल बेल-जिंगल बेल गाकर इन खूबसूरत प्रस्तुतियों के साथ ही स्कूल परिसर में पूरी तरह से क्रिसमस का माहौल मनाया और क्रिसमस ट्री को अपने हाथों से सजाया इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सुमन शर्मा ने एवं अन्य शिक्षकों ने क्रिसमस की तैयारिया 10 दिन पहले से ही शुरू कर दी थीं, ताकि स्टूडेंट इस त्योहार को अच्छी तरह से आनंद उठा सकें। व बच्चों ने इसमें ठेर सारी मस्ती की।

Home / Chandigarh Punjab / स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो