मोबाइल

भारत आया Samsung का सबसे अनोखा स्मार्टफोन

डिस्पले देखते ही पसंद आ जाएगा

Dec 25, 2014 / 03:32 pm

Anil Kumar

सैमसंग ने अपने उस अनोखे स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए जारी कर दिया है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है। कंपनी इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी नोट एज नाम से लेकर आई है। इसकी सबसे खास बात इसमें दिया गया अनोखा डिस्पले है जिसमें दो स्क्रीन दी गई है। इसमें एक स्क्रीन सामान्य स्मार्टफोन्स की तरह जबकि दूसरी स्क्रीन साइड में दी गई है।

गैलेक्सी नोट 4 से महंगा
Samsung Galaxy Note Edge को भारत में 64,900 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसकी बिक्री जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन की मुड़ी हुई स्क्रीन को एप्स सरल शॉर्टकट के रूप में काम में लिया जा सकता है। क्योंकि बाकी स्क्रीन के कवर होने पर यहां से तुरंत एप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 5.6 इंच की क्वॉडएचडी सुपरअमोलेड डिस्पले दिया है।

अन्य सभी फीचर नोट 4 जैसे ही
सैमसंग गैलेक्सी नोट एज एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 2.7 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 805 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, एड्रीनो 420 जीपीयू और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल एलईडी फ्लैश तथा कई सारे फोटो फीचर के साथ पीछे तथा 3.7 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया है। यह वाय-फाय, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और एजीपीएस से लैस है। इसमें 3000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है।

Home / Gadgets / Mobile / भारत आया Samsung का सबसे अनोखा स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.