scriptHousing.com के सीईओ ने कर्मचारियों में बांटे 200 करोड़ रुपए, कर्मचारी हैरान | housing ceo rahul yadav gives 200 crore to employees | Patrika News

Housing.com के सीईओ ने कर्मचारियों में बांटे 200 करोड़ रुपए, कर्मचारी हैरान

Published: May 14, 2015 03:32:00 pm

Submitted by:

हाउसिंग डॉट कॉम के सह संस्थापक और सीईओ राहुल यादव ने कंपनी के अपने सभी शेयर्स कर्मचारियों में बांटने का एलान किया है, जिसकी बाजार कीमत 150 से 200 करोड़ रुपए है।

हाउसिंग डॉट कॉम के सह संस्थापक और सीईओ राहुल यादव ने कंपनी के अपने सभी शेयर्स कर्मचारियों में बांटने का एलान किया है, जिसकी बाजार कीमत 150 से 200 करोड़ रुपए है।

यादव ने एक लिखित बयान में कहा है कि उनकी उम्र अभी 26 साल है। इतनी कम उम्र में पैसों को लेकर गंभीर होना जल्दीबाजी है। इस वजह से वह अपने शेयर्स कर्मचारियों में बांट रहे हैं। यादव के पास कंपनी के 4.5 फीसदी शेयर्स हैं।

राहुल यादव ने जब कंपनी के टाउन हॉल में इस बात की घोषणा की तो वहां मौजूद कंपनी के अधिकतर कर्मचारी हैरान रह गए।

बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि हाउसिंग के सीईओ राहुल यादव ने इस बात की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया है कि वे 150 से 200 करोड़ के शेयर्स अपने 2251 कर्मचारियों को दे रहे हैं। उन शेयर्स की कीमत उन सभी कर्मचारियों के सालभर के वेतन के बराबर होगी।

यादव के पास संस्थापक सदस्यों की तुलना में सबसे अधिक शेयर्स हैं। 

गौरतलब है कि राहुल यादव इससे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो