scriptदुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा | Dubai to invest 32 billion doller to build world`s largest airport | Patrika News

दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

Published: Dec 24, 2014 04:28:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

रियाद। दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। दुबई हवाई अड्डे पर 32 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।

रियाद। दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। दुबई हवाई अड्डे पर 32 अरब डॉलर के निवेश से दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। नया हवाई अड्डा मौजूदा एयरपोर्ट से तीस किलोमीटर की दूरी पर होगा। प्रस्तावित एयरपोट विश्व का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा, जहां पांच रनवे होंगे, जिन्हें एक साथ परिचालन में लाया जा सकेगा। ये सभी रनवे ए-380 विमान के उड़ान भरने और उतरने के अनुरूप होंगे।


दुबई हवाई अड्डे के कॉर्पोरेटेट संचार प्रमुख जूलियस बउमन ने बताया कि हमारी योजना अल मकदूम में दुबई वल्र्ड सेंट्रल पर 32 अरब डॉलर के निवेश से एक नया हवाईअड्डा बनाने की है। नया हवाईअड्डा 12 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा और 2020 तक इसकी क्षमता 20 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। उन्होंने बतायाए पूरा होने पर नया हवाईअड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। इसमें 200 बड़े विमानों को खड़ा करने की जगह होगी और हवाईअड्डा शहर के मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो