scriptसबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, ये है खास बातें | Blackberry DTEK50 most secured android smartphone sale starts | Patrika News

सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, ये है खास बातें

Published: Aug 29, 2016 09:21:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

यह अब तक का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया है

Blackberry DTEK50

Blackberry DTEK50

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK50 आधिकारिक रूप से मार्केट में उपलब्ध हो गया है। हालांकि फिलहाल इस स्मार्टफोन को कनाड़ा में ही उपलब्ध कराया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में Blackberry इसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी लांच किया जा सकेगा। Blackberry DTEK50 कंपनी का दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसें कंपनी ने सबसे सिक्योर एंड्रॉयड फोन भी बताया है।

Blackberry DTEK50
कीमत और खास फीचर्स
ब्लैकबेरी डीटीईके50 की कीमत 429 कनैडियन डॉलर (लगभग 22145 रूपए) रखी गई है।
– कंपनी ने इस स्पेशल स्मार्टफोन में 5.2 इंच की आईपीएस फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी है।
– यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
– बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें 617 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।
– इस स्मार्टफोन में 13 एमपी रियर कैमरा दिया गया है।
– सेल्फी के लिए 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।
– यह हैंडसेट 2610 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो