scriptमिनटों में सीख सकते हैं ये मोबाइल फोन ट्रिक्स, हमेशा आएंगी काम | Easy Mobile Phone tricks to learn | Patrika News
मोबाइल

मिनटों में सीख सकते हैं ये मोबाइल फोन ट्रिक्स, हमेशा आएंगी काम

मोबाइल फोन की ये ऐसी ट्रिक्स है जो आपके हमेशा काम आएंगी

Aug 28, 2016 / 11:59 am

Anil Kumar

Mobile Phone tricks

Mobile Phone tricks

नई दिल्ली। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल फोन/स्मार्टफोन यूज करता है जिससें बात करने से लेकर इंटरनेट ब्राउजिंग जैसे कई सारे काम किए जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं मोबाइल फोन की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जिन्हें महज 1 मिनट में सीखा जा सकता है। इसका फायदा ये है कि ये मोबाइल फोन ट्रिक्स आपके हमेशा काम में जाएंगी।
Mobile Phone tricks

इस ट्रिक से 2जी कनेक्शन पर भी पाएं 3जी की स्पीड
यह ट्रिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हैं जिससें 2जी नेट पर भी बिना बफर किए छोटे वीडियोज चलाए जा सकते हैं।
– स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं। 
– इसके बाद प्रिंटिंग के नीचे मोर नेटवर्क के ऑप्शन पर टैप करें। 
– इसके बाद यहां दिखने वाले 3 ऑप्शन्स में से मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें। 
– इसके बाद सिम सलेक्ट करें और नेटवर्क मोड को चुनें। यदि आप ड्यूल सिम यूज कर रहे हैं तो वो सिम सलेक्ट करें जिस पर ब्राउजिंग के लिए 3जी इंटरनेट स्पीड चाहते हैं।
– सिम सलेक्ट करने के बाद आपको 4 ऑप्शन्स दिखेंगे। इनमें से डब्लूसीडीएमए ओनली ऑप्शन सिलेक्ट करें।
– इसके बाद बैक जाकर फोन को रिस्टार्ट करें। इसक बाद आप 2जी नेटवर्क पर 3जी की स्पीड में इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं। हालांकि इस सेटिंग से आपको सिर्फ ब्राउजिंग के लिए 3जी (फास्ट) स्पीड मिलेगी डाउनलोडिंग के लिए नहीं।

ऐसे बढ़ाएं स्मार्टफोन स्पीड
– सबसे पहले मोबाइल फेन की सेटिंग्स में जाकर मोर सेटिंग्स और फिर डेवलपर्स ऑप्शंस पर जाएं।
– यहां पर आपको विंडो एनिमेशन स्केल और ट्रांसिटिअन एनिमेशन स्केल ऑप्शंस दिखेंगे।
– इन ऑप्शन्स को 0.5एक्स पर सेट करें। ध्यान रखें कि 0.5एकस से ज्यादा सेट करने पर आपका फोन स्लो काम करने लगेगा।

Mobile Phone tricks

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्स अपने आप अपडेट होते रहते हैं। इसमें बैकग्राउंड प्रोसेस चलता रहता है। इस प्रोसेस से फोन स्लो होता है और बैटरी भी जल्दी खत्म होती है। इसें बंद करने के लिए ये स्टेप्स फोलो करें-
– सबसे पहले सेटिंग्स फिर मोर सेटिंग्स और फिर डेवलपर्स ऑप्शंस में जाएं।
– इसके बाद लिमिट बैकग्राउंड प्रोसेसेज ऑप्शंस पर जाएं।
– इसमें 1 या 2 प्रोसेस को सलेक्ट करें।

यूट्यूब वीडियो का एमपी3 वर्जन ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले यूट्यूब में जाएं और उसी वॉडियो अथवा गाने को ओपन करें जिसे आप एमपी3 में कनवर्ट करना चाहते हैं। 
– इसके बाद क्लिपकनवर्टरडॉटसीसी वेबसाइट पर जाएं और यहां वीडियो यूआरएल टू डाउनलोड बॉक्स में उस वीडियो का यूट्यूब यूआरएल पेस्ट करें।
– इसके बाद आपको वीडियो का जो भी फॉर्मेट चाहिए उसे सलेक्ट करें। इसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें।
– इसके बाद यूट्यूब आपसे वीडियो क्वालिटी के बारे में पूछेगा। इसमें क्वालिटी के आगे वीडियो की साइज भी दी होती है जिसमें मोबाइल साइज सबसे छोटा और लाइट वर्जन है। यहां से आपको जिस साइज में वीडियो चाहिए उसे सलेक्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।

Mobile Phone tricks

डेटा कनेक्शन नहीं आने पर ऐसे करें 3जी से 2जी में स्विच
यदि आपको किसी एरिया में खराब सिग्नल का सामना करना पड़ रहा है तो आप 3जी से 2जी स्विच कर सकते हैं। ऐसे में भले ही आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए लेकिन वीक सिग्नल की समस्या हल हो जाएगी।
– इसके लिए मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में जाकर 2जी ऑप्शन को सलेक्ट करें।

वाई-फाई चोरी को ऐसे पकड़ें
सबसे आसान तरीका ये है कि सबसे पहले वाई-फाई मॉडम में जलने वाली कई सारी लाइट्स पर ध्यान दें। इनमें से एक इंटरनेट कनेक्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है। वाई-फाई चोरी का पता लगाने के लिए सभी वायरलेस डिवाइसेस को बंद कर दें।
– यदि लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को बंद कर दिया जाए तो मॉडम में 4 में से 3 लाइट बंद हो जाएंगी। अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है।

होम स्क्रीन से ऐसे अनइंस्टॉल करें एप्स
यह ट्रिक केवल एंड्रॉयड मार्शमैलो वाले स्मार्टफोन्स पर ही काम करेगी। एप्स को होम स्क्रीन से अनइंस्टॉल करने के लिए होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें। एप होम स्क्रीन से रिमूव करने के ऑप्शन के साथ अनइंस्टॉल करने का ऑप्शन आ जाएगा। जिस पर टैप कर आप उसें हटा सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / मिनटों में सीख सकते हैं ये मोबाइल फोन ट्रिक्स, हमेशा आएंगी काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो