scriptदुनिया का सबसे सिक्योर Turing Phone बिक्री के लिए जारी | Most secure Turing Phone goes for sale | Patrika News

दुनिया का सबसे सिक्योर Turing Phone बिक्री के लिए जारी

Published: Aug 04, 2015 09:29:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

टूरिंग फोन नाम से आए इस सबसे सिक्योर फोन की बॉडी स्टील से भी कठोर मेटल से बनी है

Turing Phone Photo

Turing Phone Photo

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सिक्योर फोन के तौर पर बहुचर्चित टूरिंग फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस फोन को रोबोट्स बनाने वाली कंपनी टूरिंग रोबोटिक्स इंडस्ट्रीज ने बनाया है। कंपनी के मुताबिक इस फोन का सॉफ्टवेयर हैक नहीं किया जा सकता, जिससें यह सबसे सिक्योर फोन माना गया है।


यह भी पढ़ें
शानदार मौका! यू यूरेका प्लस 4जी फोन है जबरदस्त डिस्काउंट







सबसे कठोर और वाटरप्रूफ
Turing Phone की दूसरी सबसे खास ये है कि इसकी बॉडी स्टील और टाइटेनियम से भी कठोर मानी जाने वाली लिक्विडमोफियम धातू से बनी है। जिससे इस फोन के गिरने-पड़ने पर भी टूटने का कोई खतरा नहीं। इसके अलावा यह फोन वाटरप्रूफ भी है।



यह भी पढ़ें
अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर को ऎसे करें कंट्रोल







नहीं किया जा सकता हैक
कंपनी के मुताबिक टूरिंग फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, लेकिन सिक्योरिटी के तौर पर इसमें टूरिंग एप्स दिए गए हैं। यह फोन थर्ड पार्टी एप्स सपोर्ट नहीं करता, जिससें इसमें वायरस आदि आने की भी संभावना नहीं। हालांकि इसमें गूगल प्ले एक्सेस कर एप्स डालने की सुविधा भी दी गई है।





ये भी है खास फीचर्स
टूरिंग फोन में 5.5 इंच की 1080 पिक्सल रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन, स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 4जी सपोर्ट, 13 एमपी मैन कैमरा, एनएफसी तथा 3000 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। इसमें हेडफोन जैक नहीं दिया गया है, लेकिन चार्जिग प्लग है।





कीमत और वेरियंट्स
टूरिंग फोन को 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरियंट्स में उतारा गया है। फिलहाल इस फोन की बिक्री के प्री-ऑडर्स यूके और ऑस्ट्रेलिया में निकाले गए हैं। यूके में इसके 16 जीबी मॉडल की कीमत 391.50 पाउंड, 64 जीबी मॉडल की कीमत 474.93 पाउंड तथा 128 जीबी मॉडल की कीमत 870 पाउंड रखी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो