scriptसैमसंग ने लॉन्च किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन, देखें खूबियां | Samsung Galaxy Grand Prime 4G launched for Rs 11,100 | Patrika News

सैमसंग ने लॉन्च किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन, देखें खूबियां

Published: Aug 03, 2015 04:45:00 pm

Samsung Galaxy Grand Prime 4G में है एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप आउट ऑफ द बॉक्स और 5
मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

Samsung Galaxy Grand Prime 4G

Samsung Galaxy Grand Prime 4G

नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में 4जी के कॉम्पीटीशन में टक्कर देने के लिए सैमसंग ने सोमवार को सस्ता फोन लॉन्च किया। सैमसंग गैलेक्स ग्रैंड प्राइम 4जी नामक इस फोन की कीमत 11100 रूपए है। यह डुअल सिम (माइक्रो-सिम) फोन है और पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए अपने 3जी वेरिएंट जैसा ही नजर आता है।
Samsung Galaxy Grand Prime 4G
गौरतलब है कि यह सैमसंग की 4जी लीग में अब तक 14 मॉडल लॉन्च किए जा चुके हैं। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी और गैलेक्सी जे1 4जी फरवरी में लॉन्च कर चुका है। इनमें से गैलेक्सी जे1 4जी फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।
Samsung Galaxy Grand Prime 4G
सैमसंग गैलेक्स ग्रैंड प्राइम 4जी बैंड 3 व बैंड 40 दोनों को ही सपोर्ट करता है, यानी कि भारत में उपलब्ध करवाए जा रहे 4जी नेटवर्क पर इस फोन को आराम से चलाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Samsung Galaxy Grand Prime 4G
यह हैं इस फोन की खूबियां –

डिस्प्ले – 5 इंच
प्रोसेसर – 1.2 गीगाहट्ज
फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
रियर कैमरा – 8 मेगापिक्सल, एलईडी फ्लैश
रिजॉल्यूशन – 540*960 पिक्सल्स
ओएस – एंड्रॉइड 5.1
रैम – 1 जीबी
स्टोरेज – 8 जीबी
बैटरी कैपेसिटी – 2600 एमएएच, यानी कि 14 घंटे का टॉक टाइम
कनेक्टिविटी – ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनएस और 3जी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो