scriptहथेली को की-बोर्ड में बदल देगा गूगल का ये गैजेट | Google Gadget to turn your palmar into virtual keyboard | Patrika News

हथेली को की-बोर्ड में बदल देगा गूगल का ये गैजेट

Published: Jul 05, 2015 09:58:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इस गूगल गैजेट से हथेली बन जाएगी वर्चुअल की-बोर्ड, सब कुछ होगा अंगुलियों के इशारे
पर

Google Virtual Keyboard

Google Virtual Keyboard

न्यूयार्क। तकनीक की इस दुनिया में नित नए प्रयोग हो रहे हैं। अब ऎसा गैजट आया है, जो आपकी हथेली को की-बोर्ड में बदल देगा। गूगल के पास एक गैजट का पेटेंट मौजूद है, जो आपकी हथेली की त्वचा को वर्चुअल की-बोर्ड में बदल देगा।




की-बोर्ड उतर जाता है हथेली पर
यह गूगल ग्लास जैसा हेडसेट है, जो Interactive Virtual Keyboard को सीधे एक व्यक्ति की हथेली पर उतार देता है। हेडसेट में मौजूद एक कैमरा अंगुलियों की मूवमेंट ट्रैक करता है। इससे वेबसाइट या एप में इन्फॉर्मेशन फीड करने से पहले पता चलता है कि कौन-सी की दबाई गई हैं। यह पेटेंट जून 2012 में फाइल किया गया था और गूगल के हिस्से आया था। मौजूदा ऎप्लीकेशन वर्चुअल इनपुट डिवाइस के सिस्टम्स और तरीकों का खुलासा करती है।


यह भी पढ़ें
मोटे हैं तो क्लिक कीजिए और वजन घटाइए!




ऎसे करता है काम
वर्चुअल इनपुट डिवाइस में छोटा प्रोजेक्टर और एक कैमरा मौजूद है। वर्चुअल की-बोर्ड में पहली अंगुली नंबर्स के लिए और बीच की सिंबल्स के लिए असाइन की जा सकती है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो