scriptदिवाली पर धार्मिक रस्म अदा करना पड़ा भारी, मधुमक्खियों ने बरपाया कहर, ‘हमले’ में कई घायल | Honey bees attack on Gurjar community persons in Tonk Rajasthan | Patrika News

दिवाली पर धार्मिक रस्म अदा करना पड़ा भारी, मधुमक्खियों ने बरपाया कहर, ‘हमले’ में कई घायल

locationगोरखपुरPublished: Oct 31, 2016 07:05:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

तालाब पर गुर्जर समाज के लोग छांट भरने की रस्म अदा कर रहे थे। इस दौरान किसी ने पटाखा जला दिया। इससे मधुमखियों ने हमला शुरू कर दिया।

दीपावली पर रविवार सुबह चर्तूर्भुज तालाब पर छांट की रस्म निभाने के दौरान पटाखे से उड़ी मधुमक्खिओं ने लोगों पर हमला कर दिया। इससे कई लोग ज़ख़्मी हो गए। उनसे बचने के लिए लोगों को इधर-उधर भागना पड़ा। 

करें क्लिक 

दरअसल, तालाब पर गुर्जर समाज के लोग छांट भरने की रस्म अदा कर रहे थे। इस दौरान किसी ने पटाखा जला दिया। इससे मधुमखियों ने हमला शुरू कर दिया। 

मौके पर मौजूद एक 108 के कर्मचारी ने फोन कर एम्बुलेंस को बुलाया जिसमें गंभीर घायल 60 वर्षीय ईशर गुर्जर के साथ अन्य को सहादत अस्पताल लाया गया।
विधायक पहुंचे अस्पताल

मधुमखियों के हमले की खबर मिलते ही विधायक अजीत मेहता अस्पताल पहुचें और भर्ती घायलों की कुशलक्षेम जानी। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो