scriptप्रदेश में अब तक 129 जवान शहीद, बीएसएफ ने उन्हीं के स्कूलों में जाकर दी श्रद्धांजलि | tribute to BSF martyrs | Patrika News

प्रदेश में अब तक 129 जवान शहीद, बीएसएफ ने उन्हीं के स्कूलों में जाकर दी श्रद्धांजलि

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2016 01:19:00 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

राजस्थान सीमा की सुरक्षा के लिए 1965 में स्थापित की गई बीएसएफ के अब तक 129 जवान सरहद की रक्षार्थ शहीद हो गए। प्रदेश भर में बीएसएफ ने उन्हें इस तरह दी अनूठी श्रद्धांजलि

tribute to martyrs

tribute to martyrs

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को प्रदेश के 22 जिलों में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। जोधपुर में जालोरी गेट स्थित श्री सुमेर पुष्टिकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद आरक्षक प्रदीपसिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बीएसएफ के महानिरीक्षक बीआर मेघवाल ने प्रदीप सिंह के शिलालेख का अनावरण कर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मेघवाल ने प्रदीप सिंह की ओर से देश रक्षा में किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद किया। 
ALSO READ: पर्यावरण बचाने के लिए 200 देश घूमकर करेंगे 2 लाख किमी की यात्रा

उप महानिरीक्षक एके शर्मा, स्कूल प्राचार्य सहित अन्य लोगों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि राजस्थान सीमा की सुरक्षा के लिए एक दिसम्बर 1965 को बीएसएफ की स्थापना की गई थी, तब से लेकर अब तक प्रदेश के 129 जवान सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हो चुके हैं। बीएसएफ ने सभी शहीदों को उनके स्कूल, जहां वे पढ़े थे, में श्रद्धाजलि देने का यह अनूठा कार्यक्रम रखा था।
ALSO READ: गांव में उतरा हेलीकॉप्टर, देखने उमड़े ग्रामीण

किस जिले से कितने शहीद

अलवर 17

जोधपुर 14

बाड़मेर 3

भरतपुर 9

चितौडग़ढ़ 3

चूरू 10

दौसा 2
हनुमानगढ़ 3

जयपुर 4

जैसलमेर 4

जालोर 1

झुंझनूं 16

करौली 2

कोटा 1

नागौर 10

पाली 4

सवाई माधोपुर 3

सीकर 19

सिरोही 1
श्रीगंगानगर 1

टोंक 1

उदयपुर 1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो