script

राजस्थान बजट 2018: बजट भाषण से पहले विपक्ष का जमकर हंगामा

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2018 11:32:18 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

विधानसभा में मौजूदा सरकार का आखिरी चुनावी बजट सोमवार सुबह 11 बजे पेश करने से पहले सदन में जमकर हंगामा हो गया।

Rajasthan Budget 2018 hindi

Rajasthan Budget 2018Rajasthan Budget 2018

जयपुर। विधानसभा में मौजूदा सरकार का आखिरी चुनावी बजट सोमवार सुबह 11 बजे पेश करने से पहले सदन में जमकर हंगामा हो गया। विपक्ष ने राजस्थान सरकार के बजट भाषण से पहले विपक्ष ने हंगामा कर दिया। विपक्ष ने कर्ज माफी को लेकर हंगामा कर दिया। प्रतिपक्ष के नेता रामेश्ववर डूडी खड़े हो गए और फिर काले कानून को वापस लेने की मांग करने लगे। इसका संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ समेत सत्तापक्ष ने विरोध किया। करीब पांच मिनट तक सदन में हंगामे की स्थिति बनी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। इसके बाद वित्तमंत्री ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।
Rajasthan Budget 2018-19 LIVE

उम्मीदें… इस बजट से
जयपुर संभाग- स्मार्ट सिटी योजना में शामिल जयपुर में मेट्रो का अगला फेज जल्द शुरू हो। सभी इलाकों में 24 घंटे पेयजल और सभी वार्डों में सफाई के उचित इंतजाम हों, दौसा में पेयजल के लिए 1800 करोड़ की ईसरदा पेयजल परियोजना पर अमल और सीकर में कुंभाराम पेयजल परियोजना के दूसरे चरण के लिए बजट स्वीकृत हो
कोटा संभाग
स्टोन पार्क की स्थापना, बंद उद्योगों का पुनर्संचालन और लहसुन के प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, बूंदी में मेडिकल कॉलेज, कोटा जिले के इटावा और सुल्तानपुर में राजकीय महाविद्यालय, चम्बल के नहरी तंत्र को दुरस्त करने के लिए बजट दिया जाए।
उदयपुर संभाग
प्रतापगढ़ : सीतामाता अभयारण बने नेशनल पार्क, अनास बांध को मंजूरी, माही का पानी राजसमंद लाया जाए, उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच

जोधपुर संभाग
जोधपुर में एलिवेटेड रोड, पाली के लिए जेडएलडी प्रोजेक्ट और माउण्ट आबू का ईको टूरिज्म के रूप में विकास
बीकानेर संभाग
बीकानेर में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, सौर ऊर्जा हब, जिप्सम हब, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ में से कोई एक नया जिला, हनुमानगढ़ जिले में सरकारी कन्या महाविद्यालय

भरतपुर संभाग
गुडगांवा कैनाल से हरियाणा समझौते के मुताबिक भरतपुर जिले को पानी, बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज की जल्द शुरुआत, चंबल परियोजना की लाइन कुम्हेर तक पहुंचे
अजमेर संभाग
अजमेर में मेडिसिटी सेंटर के लिए 100 करोड़, लेकिन योजना फाइलों में ही सिमटी, अजमेर शहर में फ्लाईओवर को वित्तीय स्वीकृति, अजमेर में रोजाना पेयजल आपूर्ति की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो