scriptमतदान से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की कीमत का शराब जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार | Big police action before voting, liquor worth lakhs seized, 6 accused arrested | Patrika News
जांजगीर चंपा

मतदान से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की कीमत का शराब जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध चांपा पुलिस ने छापेमारी की है।

जांजगीर चंपाApr 27, 2024 / 05:16 pm

Kanakdurga jha

Crime News: थाना चांपा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध चांपा पुलिस ने छापेमारी की है। पकड़े गए आरोपियों में वर्षा साहू निवासी घोघरानाला के कब्जे से 24 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में सुखदेव साहू के कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, उत्तम देवांगन निवासी घोघरानाला के कब्जे से 6 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं रामचरण उर्फ रामू सागर निवासी खिरसाली पारा बैरियर चौक चांपा के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं रोशनी सहिस निवासी खिरसाली पारा बैरियर चौक चांपा के कब्जे से 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला शराब 94 लीटर कीमती 94 को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नरेश पटेल सहित उनकी टीम का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले – जिसे जनता चुनती है वो संसद में बैठते हैं और जिसे भगवान चुनता है वो कथा में बैठते हैं

पामगढ़ में 9 लीटर शराब जब्त

थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा शुक्रवार को आरोपी राजीव दास निवासी कमरीद थाना पामगढ़ के कब्जे से 9 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 900 रुपए को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा एवं उनकी टीम का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो