script29 और 30 अप्रैल को सुबह 8:30 से 9:30 बजे और दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी परीक्षा,कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थी देंगे परीक्षा | Jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

29 और 30 अप्रैल को सुबह 8:30 से 9:30 बजे और दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी परीक्षा,कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Exam will be held on 29th and 30th April from 8:30 to 9:30 am and 12 to 1 pm, students promoted in Covid-19 will take the exam.

झालावाड़Apr 28, 2024 / 03:11 pm

jagdish paraliya

ȤæðÅUæð ·ð¤ŒàæÙÑ-2 çÁÜæ çàæÿææ Âýçàæÿæ‡æ â´SÍæÙ ÇUæ§UÅU ÛææÜÚUæÂæÅUÙÐ U

  • सुनेल. कोविड-19 के बाद पढ़ाई में गुणवत्ता के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम में पहली बार तीसरे चरण की परीक्षा प्रदेश के सभी 50 जिलों में होगी। 29 और 30 अप्रैल को दो दिन तक यह परीक्षा संचालित होगी। कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थियों की तीसरे अंतिम चरण की परीक्षा होगी। बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के नवगठित 17 जिलो को भी इसमें शामिल किया है। परीक्षा डाइट के सानिध्य में होगी। जिले में 40 हजार 33 विद्यार्थियों का नामांकन है। कक्षा 3 में 12 हजार 116, कक्षा 4 में 10 हजार 947, कक्षा 6 में 8 हजार 587, कक्षा 7 में 8 हजार 385 नामांकन है।
सुनेल. कोविड-19 के बाद पढ़ाई में गुणवत्ता के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम में पहली बार तीसरे चरण की परीक्षा प्रदेश के सभी 50 जिलों में होगी। 29 और 30 अप्रैल को दो दिन तक यह परीक्षा संचालित होगी। कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थियों की तीसरे अंतिम चरण की परीक्षा होगी। बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के नवगठित 17 जिलो को भी इसमें शामिल किया है। परीक्षा डाइट के सानिध्य में होगी। जिले में 40 हजार 33 विद्यार्थियों का नामांकन है। कक्षा 3 में 12 हजार 116, कक्षा 4 में 10 हजार 947, कक्षा 6 में 8 हजार 587, कक्षा 7 में 8 हजार 385 नामांकन है।
डाइट प्रशासन ने पूर्व में हर ब्लॉक का ब्लॉक प्रभारी नियुक्त करके इस होने वाली परीक्षा की पूर्व तैयारियां का निरीक्षण कर उच्च मार्ग दर्शन प्रदान किया ताकि राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आकलन परीक्षा का परिणाम उन्नत रह सके। इसके लिए पूर्व में डाटड में सभी शिक्षाधिकारियों की बैठक उपनिदेशक महात्मा गंाधी प्रकोष्ठ संभाग कोटा शशि प्रभाव मीणा भी ले चुकी है और वह भी परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए नियमित निगारहनी कर रही है।
परीक्षा का टाइम टेबल निर्धारित

29 अप्रैल को सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक कक्षा 3 अंग्रेजी, कक्षा 4 गणित, कक्षा 6 अंग्रेंजी, कक्षा 7 हिन्दी

29 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कक्षा 3 गणित, कक्षा 4 में अंग्रेंजी, कक्षा 6 में हिन्दी, कक्षा 7 गणित,
30 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कक्षा 3 हिन्दी, कक्षा 4 हिन्दी, कक्षा 6 गणित, कक्षा 7 अंग्रेंजी की परीक्षाएं होगी।

पेपर 1 घंटे का होगा,20-30 प्रश्न आएंगे

कक्षा 3,4,6 और 7 वीं के लिए हिन्दी, अंग्रेंजी और गणित विषायों का आकलन होगा।
परीक्षा का समय एक घंटे होगा।

प्रत्येक विषय में कक्षा 3 और 4तक के आकलन में 20 प्रश्न और कक्षा 6 और 7वीं के लिए 30 प्रश्न होंगे।

कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों के आकलन पत्र और उत्तर-पत्र एक ही पेज पर प्रिंट होगा।
कक्षा 6 और 7वीं के विद्यार्थियों के पेपर और आंसर-शीट यानी ओसीआर शील अलग- अलग प्रिंट होंगे।

विद्यार्थियों को जरुरतपडऩे पर रफ कार्य के लिए अलग से एक शील उपलब्ध होगी। आकलन पेपर या आंसर-शीट पर रफ कार्य नहीं करना है।
विद्यार्थियों को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे।

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आकलन परीक्षा की तैयारियों को जिले के आठ ब्लॉक के सीबीईओ को प्रश्न पत्र वितरण कर दिए गए। वही आठ ब्लॉक पर कड्रोल रूम स्थापित किया गया है।
सत्येन्द्रपाल शर्मा, सहायक निदेशक

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

  • झालावाड़

Home / Jhalawar / 29 और 30 अप्रैल को सुबह 8:30 से 9:30 बजे और दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी परीक्षा,कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थी देंगे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो