scriptसूरौठ में नगाड़ा बजाकर किया गणगौर मेले का आगाज | Ganagaur fair commemorating the singing in Suroth | Patrika News
करौली

सूरौठ में नगाड़ा बजाकर किया गणगौर मेले का आगाज

पंच पटेलों ने पूजी भवानी,शुरू हुआ हेला ख्याल

करौलीApr 08, 2019 / 12:12 am

Anil dattatrey

hindaun karauli news

सूरौठ में नगाड़ा बजाकर किया गणगौर मेले का आगाज

हिण्डौनसिटी. सूरौठ कस्बे में गणगौर मेले का शुभारंभ रविवार रात को भवानी पूजन के साथ हुआ।
सीतारामजी मंदिर के सामने हेला ख्याल दंगल पांडाल में मुख्य अतिथि थानाप्रभारी दिनेशचंद मीणा व पंच पटेलों बम्ब (नगाड़ा) बजाकर भवानी पूजन किया। इसके बाद आयोन समति से जुड़े लोगों के अलावा वरिष्ठ लोगों ने बारी-बारी से बम्ब (नगाड़ा )बजा कर भवानी पूजन किया। मीणा समाज की हेला ख्याल गायन पार्टी द्वारा भवानी गायी। इस दौरान भाजपा नेता राधेश्याम गोयल, सरपंच बिशन महावर, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह जाटव, जाटव समाज तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र जाटव मौजूद थे।
गणगौर मेला को लेकर हुई सीएलजी बैठक
सूरौठ. गणगौर मेला को लेकर रविवार को कस्बे की पुलिस चौकी में सीएलजी बैठक हुई।
बैठक में थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मीणा ने सीएलजी सदस्यों से गणगौर मेले के संबंध में चर्चा की गई। लोगों ने थाना प्रभारी मीणा से मेले में पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए फिलहाल अतिरिक्त नफरी की कमी है। फिर भी सुरक्षा व शांति व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का भरोसा दिलाया। बैठक में सरपंच विशन महावर, पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी,नत्थूसिंह राजावत , विश्राम मीणा,अमरसिंह मीणा ,बृजेश भारद्वाज,बत्तू मेंबर ,पंचायत समिति सदस्य रामसिंह जाटव ,सुरेंद्र विजय, वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

Home / Karauli / सूरौठ में नगाड़ा बजाकर किया गणगौर मेले का आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो