scriptRajasthan Weather Update : लू के चले थपेड़े, पारा वापस पहुंचा 41 पर | Rajasthan Weather Update: Heat wave hits, mercury reaches back to 41 | Patrika News
कोटा

Rajasthan Weather Update : लू के चले थपेड़े, पारा वापस पहुंचा 41 पर

कोटा शहर में पिछले दो दिन से अंधड़, बारिश व बादल छाए रहने से मौसम में बदलाव था, लेकिन रविवार को मौसम शुष्क रहा। इसके चलते गर्मी के तेवर वापस तीखे हो गए। दोपहर में गर्म हवा चली। लू के थपेड़े चलते रहे। सीजन में तीसरी बार पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया।

कोटाApr 28, 2024 / 08:18 pm

shailendra tiwari

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update

कोटा शहर में पिछले दो दिन से अंधड़, बारिश व बादल छाए रहने से मौसम में बदलाव था, लेकिन रविवार को मौसम शुष्क रहा। इसके चलते गर्मी के तेवर वापस तीखे हो गए। दोपहर में गर्म हवा चली। लू के थपेड़े चलते रहे। सीजन में तीसरी बार पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया।
दरअसल, गर्मी का असर सुबह से शुरू हो गया। दोपहर में लू चलने से बाजारों व सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा आवाजाही कम रही। गर्म हवा से बचाव को लेकर लोग मुंह पर साफी बांधे निकले। गर्मी व उमस के कारण लोगों के पसीने छूटते नजर आए। लोग छांव की तलाश व पार्कों में सुस्ताते नजर आए। गर्मी के कारण पंखों की हवा भी बेअसर रही। शाम ढलने के बाद भी गर्मी का असर कम नहीं हुआ। गर्मी से बचाव को लेकर शीतल पेय पदार्थ का अधिक उपयोग कर रहे है और सुबह-शाम जरूरी काम निपटा रहे है।
2 डिग्री चढ़ा पाराकोटा शहर में 26 अप्रेल को तेज आंधी के साथ बारिश होने के बाद पारे में गिरावट आ गई। पारा 39 डिग्री पर पहुंच गया था। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन 2 दिन बाद मौसम खुलने पर गर्मी के तेवर तीखे दिखे। कोटा शहर में अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 41.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
पारे में उतार-चढ़ाव रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर में मौसम शुष्क रहेगा। पारे में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा। 3 व 4 मई को बादल छाए रहेंगे, लेकिन पारे में तेजी रहेगी।

Home / Kota / Rajasthan Weather Update : लू के चले थपेड़े, पारा वापस पहुंचा 41 पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो