scriptऑनलाइन जुड़ेगा युवा कांग्रेस से, चुने जाएंगे जिले से राष्ट्रीय स्तर के नेता | Youth will be selected from the district, national level leaders from | Patrika News
मंडला

ऑनलाइन जुड़ेगा युवा कांग्रेस से, चुने जाएंगे जिले से राष्ट्रीय स्तर के नेता

14 मार्च तक होगी सदस्यतायूथ कांग्रेस में नई सदस्यता शुरू, संगठन चुनाव की सुगबुगाहट

मंडलाFeb 12, 2018 / 07:22 pm

Sawan Singh Thakur

Youth will be selected from the district, national level leaders from

Youth will be selected from the district, national level leaders from

मंडला
विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने युवाओं को पार्टी से जोडऩे का कार्य तेज कर दिया है। इसके चलते यूथ कांग्रेस में शुक्रवार से नई सदस्यता शुरू हो गई है। सदस्यता के साथ ही यूथ कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव की सुगबुगाहट भी होने लगी है।
यूथ कांग्रेस में एक बार फिर नवीन सदस्यता का दौर शुरू हो गया है। इसमें प्राथमिक सदस्य के साथ ही सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। पार्टी ने इसके लिए प्रोफार्मा तय किया है वहीं युवाओं को आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही विकल्प दिए हैं। सदस्यता 14 मार्च तक चलेगी। अमूमन नवीन सदस्यता के बाद संगठनात्मक चुनाव होते हैं। प्रक्रिया अनुसार चुनाव के लिए तीन चरण, सदस्यता, स्क्रूटनिंग और फिर चुनाव की कार्रवाई होती है। ऐसे में इस बार भी सदस्यता शुरू होने से यूथ कांग्रेस में कुछ महीनों बाद संगठनात्मक चुनाव होने की अटकलें लग रही हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव से पूर्व यूथ कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव होंगे या नहीं, इसको लेकर पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
इस बार कम खर्च में बनेंगे सदस्य
पूर्व में हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर जो सदस्यता की गई थी, तब युवा नेताओं को इस पर काफी खर्च करना पड़ा था। इस बार कम राशि खर्च होने की बात कही जा रही है। नई सदस्यता में इस बार चार प्राथमिक सदस्य पर एक सक्रिय सदस्य बनाने में ऑनलाइन 75 व ऑफलाइन 125 रुपए का शुल्क लगेगा। बता दें कि संगठनात्मक चुनाव में मतदान या चुनाव लडऩे का अधिकार सक्रिय सदस्य को ही होता है।
लोकतांत्रिक तरीके से जोडऩे का कार्य
यूथ कांग्रेस में नवीन सदस्यता शुरू हो गई है। 14 मार्च तक चलने वाली प्रक्रिया में प्राथमिक व सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशानुसार युवाओं को लोकतांत्रिक तरीके से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।
आशू जैन, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस
00000000

Home / Mandla / ऑनलाइन जुड़ेगा युवा कांग्रेस से, चुने जाएंगे जिले से राष्ट्रीय स्तर के नेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो