scriptआॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में आर्इ कमजोरी से गिरावट के साथ बंद हुअा शेयर बाजार | Share market close with decline due to weakness in auto-banking sector | Patrika News

आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में आर्इ कमजोरी से गिरावट के साथ बंद हुअा शेयर बाजार

Published: Jan 11, 2019 04:04:49 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 96.66 अंकों की गिरावट के साथ 36009.84 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 26.65 अंकों की गिरावट के साथ 10794.95 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Sensex

आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में आर्इ कमजोरी से गिरावट के साथ बंद हुअा शेयर बाजार

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। गिरावट की वजह आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में आर्इ गिरावट बतार्इ जा रही है। वहीं आर्इटी सेक्टर भी दिग्गज कंपनियों के नतीजों के बाद से लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से सेंसेक्स 97 आैर निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसर्इ मिडकैप आैर बीएसर्इ स्माॅलकैप भी गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। आइए जानते हैं कि आज पूरे दिन शेयर का रुख किस तरह का देखने को मिला है।

सेंसेक्स आैर निफ्टीमें गिरावट
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टाॅक बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 96.66 अंकों की गिरावट के साथ 36009.84 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 26.65 अंकों की गिरावट के साथ 10794.95 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसर्इ स्माॅलकैप 16.13 आैर बीएसर्इ मिडकैप 8.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। आपको बता दें कि आज सुबह मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे मार्केट लाल निशान की आेर चला गया।

आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज आॅटाे आैर बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। आॅटो सेक्टर की बात करें तो 137.37 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टाटा मोटर्स को बीएसर्इ में 2.72 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्स 96.46 आैर बैंक निफ्टी 43.45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इंडसइंड बैंक को 3.22 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं यस बैंक में चल रही उठापठक के बीच 1.18 फीसदी शेयर टूट गए हैं। आर्इटी सेक्टर भी नुकसान झेल रहा है। आर्इटी सेक्टर आज 47.48 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टीसीएस के शेयर्स में 2.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स सेक्टर में 162.88 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

एफएमसीजी आैर आॅयल सेक्टर में तेजी
वहीं दूसरी आेर एफएमसीजी आैर आॅयल सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। एफएमसीजी सेक्टर अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। आर्इटीसी ग्रुप के शेयर्स में 2.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर आॅयल सेक्टर में 26.87 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। इसका कारण है कि आज आेएनजीसी के शेयर्स 0.87 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो