scriptइस नाई ने अपनी कैंची से किया ऐसा काम पुलिस भी है हैरान | Barber Accused Of Giving Customer Truly Terrible Haircut | Patrika News

इस नाई ने अपनी कैंची से किया ऐसा काम पुलिस भी है हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2018 09:12:25 am

Submitted by:

Priya Singh

नाई से बाल कटवाने गए एक शख्स की ऐसी हालत हो गई कि वो देखने लायक नहीं रहा

accused arrested,accused,barber,Customer,haircut,bald,scissors,terrible,weird haircut,
नई दिल्ली। ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी ये’ लाइन इस घटना पर बिलकुल फिट बैठती है। घटना यह है की नाई से बाल कटवाने गए एक शख्स की ऐसी हालत हो गई कि ना वो देखने लायक रहा और लगभग सुनने लायक भी नहीं। बता दें की अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक आदमी के साथ ऐसी घटना घटी जो अक्सर सुनने को नहीं मिलती। एक 22 साल का शख्स क्रिसमस के मौके पर अपने बोलों को नए स्टाइल में करने की चाह में नाई की दुकान पर गया आगे जो उसके साथ हुआ उससे तो यही लग रहा था कि नाई ने उससे किसी जन्म का बदला निकाला है।
accused arrested,accused,barber,Customer,haircut,bald,scissors,terrible,weird haircut,
नए स्टाइल की चाहत में वह आदमी सैलून गया। इस शख्स ने नई को इलेक्ट्रॉनिक रेजर का इतेमाल कर के बालों पर नंबर दो क्लिपर लगाने को कहा। जब वह बाल कटाने के लिए कुर्सी पर बैठा तो स्टाइलिश ने उसके कानों को पकड़कर घुमा दिया और कहने लगा ज्यादा हिलो मत। बाल काटते-काटते नई ने कैंची को शख्स के कान पर फेर दिया और इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक रेजर से उसके बीच के बालों को गंजा कर दिया देखते ही देखते कान से खून निकलना शुरू हो गया।
accused arrested,accused,barber,Customer,haircut,bald,scissors,terrible,weird haircut,
इसके बाद शख्स खून देखकर घबराकर अपनी कुर्सी से उठ खड़ा हुआ। नाई अपनी गलती मानने के बजाए उस शख्स पर चिल्लाकर बोला ‘तुम साइज जीरो चाहते थे न’। किसी नाई के बाल काटने के बजाए कान काटने की ये घटना कोई पहली नहीं है, अक्सर गलती से ऐसा हो जाता है लेकिन इस शख्स का मानना है कि जो इसके साथ हुआ वो साजिश थी। इस घटना के बाद पीड़ित शख्स ने नाई के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया और पूरी घटना का विवरण देते हुए उसने बताया कि किस तरह उसने ये जान-बूजकर किया। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाई कर उस नाई को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित शख्स ने पुलिस से उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो