scriptजेल में हीरा प्रोसेङ्क्षसग प्रशिक्षण स्कूल | Prison Training School in Diamond Prosedakshsg | Patrika News

जेल में हीरा प्रोसेङ्क्षसग प्रशिक्षण स्कूल

locationअहमदाबादPublished: Sep 28, 2016 03:38:00 am

साबरमती जेल में कैदियों के लिए हीरा प्रोसेसिंग प्रशिक्षण स्कूल आरंभ किया गया है। देश में संभवत: यह पहली

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।साबरमती जेल में कैदियों के लिए हीरा प्रोसेसिंग प्रशिक्षण स्कूल आरंभ किया गया है। देश में संभवत: यह पहली जेल है जहां इस तरह का स्कूल स्थापित किया गया है। इस स्कूल के प्रत्येक वर्ग में 20 की संख्या है। जेल में कैदियों के सुधार व कौशल वद्र्धन के उद्देश्य से यह स्कूल आरंभ किया गया। बापूनगर के डायमंड उद्योग के राजेश सी. पटेल की ओर से कैदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण भविष्य में इनके रोजगार के लिए काम आ सकेगा।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व जेलों के महानिरीक्षक टी. आर. बिष्ट, बी.एस. जेबलिया, साबरमती जेल के अधीक्षक सुनील जोशी व ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक डॉ. महेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो