scriptस्मार्ट सिटी में मूसलाधार बरसा चार इंच, सड़कें-गली बनी तालाब | The torrential rain in the smart city is four inches, the street-lane pond | Patrika News
अहमदाबाद

स्मार्ट सिटी में मूसलाधार बरसा चार इंच, सड़कें-गली बनी तालाब

शहर में गुरुवार को हुई करीब चार इंच बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया। ज्यादा

अहमदाबादJul 20, 2017 / 10:42 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।शहर में गुरुवार को हुई करीब चार इंच बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया। ज्यादा पानी भरने से कई इलाके पोखर और तालाब जैसे नजर आने लगे। मूसलाधार बारिश से जलजमाव के कारण नियंत्रण कक्षों में अनेक शिकायतें की गईं। मुख्य मार्गों पर जगह-जगह जल जमाव हो जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। पानी भरने के कारण पांच अण्डरब्रिजों को यातायात के लिए बंद भी करना पड़ा। मौसम विभाग ने अहमदाबाद समेत विविध भागों में शुक्रवार से चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई। इसके बाद साढ़े चार बजे शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने महानगरपालिका के प्री-मानसून पोल खोल दी। देखते ही देखते देश की इस हेरीटेज सिटी में जगह-जगह पानी भर जाने से पोखर-तालाब नजर आने लगे। सड़कों पर पानी भरने से न सिर्फ दुपहिया वाहन बंद हो रहे थे बल्कि कार भी बंद होती नजर आईं।

शहर के नवरंगपुरा, गुलबाई टेकरा, नारणपुरा, घाटलोडिया, सेटेलाइट समेत विविध इलाकों में जगह-जगह ट्रैफिक जाम होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब दो घंटे तक हुई बारिश के कारण खली अण्डरब्रिज, परिमल अण्डरब्रिज, अखबारनगर अण्डरब्रिज समेत पांच अण्डरब्रिजों को बंद करना पड़ा। हालांकि इन्हें रात करीब आठ बजे यातायात के लिए खोल दिया गया था।

 मौसम विभाग के अनुसार दिन भर में अहमदाबाद शहर में औसतन करीब चार ङ्क्षच बारिश हुई। कच्छ एवं उससे सटे इलाकों में कम दबाव के भारी बारिश के आसार हैं। चेतावनी दी गई है कि उत्पन्न हुई इस स्थिति के चलते शुक्रवार को अहमदाबाद समेत गुजरात रीजन सौराष्ट्र एवं कच्छ में भारी बारिश संभव है। इसी तरह की स्थिति 24 जुलाई तक संभव है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो