scriptपरीक्षार्थियों को मिलेगा 4 अंकों का लाभ | Candidates will gain 4 points | Patrika News

परीक्षार्थियों को मिलेगा 4 अंकों का लाभ

locationअजमेरPublished: Apr 01, 2015 03:00:00 am

राजस्थान माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकंडरी के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र में सभी
परीक्षार्थियों को 4 अंकों का

अजमेर।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकंडरी के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र में सभी परीक्षार्थियों को 4 अंकों का लाभ देने का फैसला किया है। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति ने यह निर्णय किया है। सीनियर सैकंडरी के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या 20 में तकनीकी त्रुटि को लेकर विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।

आपत्तियों की जांच विष्ाय विशेष्ाज्ञों से कराए जाने के बाद आपत्तियां सही पायी गई। बोर्ड के निदेशक(गोपनीय) जी. के. माथुर ने बताया कि परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी को चार अंक का लाभ देने का निर्णय किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो