scriptनिजी बस 30 फीट गहरे नाले में गिरी | Private bus fell 30 feet to the gills | Patrika News
अलवर

निजी बस 30 फीट गहरे नाले में गिरी

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग संख्या
आठ स्थित बावल के आसलवास के निकट जवाहरलाल नेहरू नहर में सोमवार रात्रि को करीब तीन
बजे दिल्ली से भीलवाड़ा जा रही

अलवरMay 20, 2015 / 01:15 am

कमल राजपूत

Alwar news

Alwar news

बावल। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग संख्या आठ स्थित बावल के आसलवास के निकट जवाहरलाल नेहरू नहर में सोमवार रात्रि को करीब तीन बजे दिल्ली से भीलवाड़ा जा रही अशोक ट्रैवल्र्स की स्लिपर बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस 30 फीट गहरी नहर में जा गिरी।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों को तीन क्रेन एक साथ लगाकर नहर से बस को बाहर निकालने में लगभग चार घण्टे मशक्कत करनी पड़ी। घायल चालक चूरू निवासी नंद लाल पुत्र जगदीश एवं परिचालक शाहपुरा निवासी पवन ने बताया कि बस बावल के गांव आसलवास के निकट राजमार्ग से सटे गहरे नाले के निकट से गुजर रही थी।

अचानक आगे चल रहे ट्रोले को बचाने के चक्कर में उनकी बस अचानक नहर में जा गिरी। बस में जयपुर, अजमेर व भीलवाड़ा के कुल 42 यात्री सवार थे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारी उदय भान सिंह ने बताया कि मौके पर सूचना पाकर ऎंबोलेंस 1033 सैन्ट्रल अस्पातल बनीपुर चौक में 17, गेलेस्की अस्पताल जलियावास में 11 तथा रेवाड़ी ट्रोमा सैन्ट्रल अस्पताल में 9 यात्रियों को उपचार के लिए लाया गया था। अधिकतर घायल हरियाणा, राजस्थान, गुजरात व दिल्ली निवासी हैं।

दुर्घटना में घायल
जयपुर निवासी दम्पती सलीम व अशरफी, दिल्ली निवासी सतीश, सुनिल, मनीष, विकास , बिजेंद्र, बुद्धराम, सोनू, सुभाष्ा, बबीता, तनूज आयूष, वैनिश खान, यूनिस, मोहम्मद इफरान,अनिल, सारनपुर यूपी निवासी दिपांशु, अजमेर निवासी महेश व हरियाणा के जींद निवासी बलजीत, पचगांवा निवासी सुरेंद्र, बिलासपुर गुडगांव निवासी जयसिंह, भीलवाड़ा निवासर पारस, आकाश, जयप्रकाश, सुशीला, इकरा, बबली, बीना, संजीव, बुलंदशहर उत्तदप्रदेश के इमरान को ट्रोमा सैन्टर रेवाड़ी में भर्ती कराया गया, जिनमें जयपुर के सलीम, जींद के बलजीत व बिलासपुर के जयसिंह की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

Home / Alwar / निजी बस 30 फीट गहरे नाले में गिरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो