scriptउत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग | Demands a reassessment of answer books | Patrika News

उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग

locationबैंगलोरPublished: Feb 08, 2016 11:48:00 pm

कर्नाटक स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस
संबद्ध कॉलेजों की एमएससी नर्सिंग की परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों ने
अपनी उत्तरपुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग

bangalore photo

bangalore photo

बेंगलूरु. कर्नाटक स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस संबद्ध कॉलेजों की एमएससी नर्सिंग की परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों ने अपनी उत्तरपुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग पर सोमवार को कर्नाटक नर्सेस फोरम के बैनर तले टाउन हॉल के सामने प्रदर्शन किया।

कर्नाटक नर्सेस फोरम के सुरेश बाबू ने बताया कि 1400 परीक्षार्थियों ने साल 2015 के अक्टूबर-नवंबर में एमएससी नर्सिंग की परीक्षा दी थी। 31 दिसंबर 2015 को परीक्षाफल घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम केवल 15 प्रतिशत था। केवल 18 0-200 परीक्षार्थी ही पास हुए। फोरम और फेल परीक्षार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी लेकिन विवि प्रशासन ने उसे खारिज कर दिया।

यूनिवर्सिटी के अडिय़ल रवैये के विरोध में परीक्षार्थियों ने टाउन हॉल के सामने विरोध-प्रदर्शन किया और उत्तर-पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की मांग की। छात्रों ने कहा कि वे कुलपति और रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर दो दिन में उनकी मांगें मानने का अनुरोध करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्र न्याय पाने के लिए अनशन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो