scriptहॉपकाम्स केंद्रों में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी | Hopakams credit-debit card shopping centers | Patrika News

हॉपकाम्स केंद्रों में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी

locationबैंगलोरPublished: Dec 06, 2016 11:43:00 pm

शहर के चयनित हॉपकाम्स केंद्रों से फल-सब्जियां खरीदने के लिए
उपभोक्ता क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। नोटबंदी के
कारण नकदी की कमी की समस्या से जूझ रहे

bangalore news

bangalore news

बेंगलूरु. शहर के चयनित हॉपकाम्स केंद्रों से फल-सब्जियां खरीदने के लिए उपभोक्ता क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। नोटबंदी के कारण नकदी की कमी की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था शुरू की गई है।

पहले चरण में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से लालबाग स्थित हॉपकाम्स पर योजना आरंभ की गई है। हॉपकाम्स के प्रबंध निदेशक डॉ.कृष्णा ने बताया कि योजना को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य महाप्रबंधक रजनी मिश्रा से बातचीत की गई है।

लालबाग स्थित हॉपकाम्स स्टॉल के उन्नयन के लिए एसबीआई 10 लाख रुपए की सहायता दे रहा है। हॉपकाम्स को फल-सब्जीकी आपूर्ति करने वाले किसानों के खाते में राशि जमा कराई जा सकती है। शहर के सभी 250 हॉपकाम्स स्टॉल्स पर इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। 10 रुपए की सब्जी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ट से खरीदी जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो