scriptMP में लग रहे लू के थपेड़े, राजस्थान की ओर से आ रहीं गर्म हवाएं  | Bhopal: Weather in mp, heat wave came from rajasthan | Patrika News

MP में लग रहे लू के थपेड़े, राजस्थान की ओर से आ रहीं गर्म हवाएं 

locationभोपालPublished: May 23, 2015 06:53:00 pm

Submitted by:

आभा सेन

गर्मी शबाब पर है, लू के थपेड़े असर बनाए हुए हैं। राजधानी सहित सभी जिलों में गर्मी का असर जोरदार बना है।

heat

heat

भोपाल। गर्मी पूरे शवाब पर है, लू के थपेड़े अपना असर बनाए हुए हैं। राजधानी सहित सभी जिलों में गर्मी का असर जोरदार बना हुआ है। मौसम में बढ़ रही तपन की वजह से लगातार गर्मी का असर देखने मिल रहा है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में लू का असर सबसे ज्यादा देखने मिल रहा है।

बदलेगी हवा की दिशा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नौतप के पहले बारिश हो सकती है। अगले दो दिन में भारी गर्मी के बीच ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का अनुमान लगाया जा रहा है। अगले सप्ताह हवा की दिशा राजस्थान की बजाए बदले महाराष्ट और छत्तीसगढ़ होगी, जिसकी वजह से यहां से ही नमी आएगी। जिससे नमी के स्थानों में भी परिवर्तन होगा।

बूंदाबांदी तक बरकरार
राजस्थान की ओर से आ रहीं गर्म हवाएं अपना असर बनाए हुए हैं। जिससे मध्यप्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर लू का असर शाम ढलने तक महसूस किया जा रहा है। ये बूंदाबांदी तक बरकरार रह सकता है। वहीं नौतपा प्रारंभ होने के बाद एक बार फिर गर्मी का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो