scriptजन्मदिन का केक खाते ही बीमार हुए परिवार के सदस्य | Sick family member of Eating cake | Patrika News
भोपाल

जन्मदिन का केक खाते ही बीमार हुए परिवार के सदस्य

संत नगर के पास कोलूखेड़ी गांव में जन्मदिन समारोह में केक खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए।

भोपालOct 23, 2015 / 10:45 am

श्रीबाबू गुप्ता

food

food

भोपाल। संत नगर के पास कोलूखेड़ी गांव में जन्मदिन समारोह में केक खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए। उल्टी-दस्त और बेहोशी के शिकार पीडि़तों की हालत की जानकारी मिलने पर वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें बैरागढ़ के एक निजी अस्पताल लाया गया। कोलूखेड़ी निवासी रामदयाल विश्वकर्मा के घर जन्मदिन समारोह था। अस्पताल में भर्ती रामदयाल विश्वकर्मा ने बताया कि हमने जन्मदिन के लिए बैरागढ़ स्थित सिंध कृष्ण बेकरी से केक मंगाया था। काटने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे खाया। इसके बाद तबियत बिगडऩे लगी और उल्टी-दस्त हो गए। पड़ोसियों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया। तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं 3 लोग भर्ती हैं।


ये लोग हुए बीमार
रामदयाल विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, खुशी विश्वकर्मा, जानवी विश्वकर्मा।


इनका कहना है-
हम ताजा खाद्य सामग्री का विक्रय करते हैं। शायद उन्होंने केक को फ्रिज में नहीं रखा होगा और दो दिन बाद केक का सेवन किया होगा, जिससे वे लोग बीमार हो गए।
गिरधारीलाल जमतानी, संचालक सिंध कृष्ण बेकरी


खाघ विभाग 15 दिनों के अंतराल से होटलों व बेकरी की खाघ सामग्री का सैम्पल लेकर जांच करे, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।
अशोक मारण, स्थानीय पार्षद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो