scriptपासपोर्ट नहीं बनवा पाए हों तो इस बार न करें ऐसी गलती | Special passport fair for students | Patrika News
भोपाल

पासपोर्ट नहीं बनवा पाए हों तो इस बार न करें ऐसी गलती

17 अक्टूबर को लगाया जाएगा स्टूडेंट्स के लिए विशेष पासपोर्ट मेला…।

भोपालOct 09, 2015 / 07:01 pm

मनीष गीते

passport

passport

(बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में 14 अक्टूबर को 600 अप्वाइंटमेंट जारी किए जाएंगे।)

भोपाल। पासपोर्ट बनवाते समय अक्सर स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अब क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस 17 अक्टूबर को स्टूडेंट्स के लिए विशेष पासपोर्ट मेले का आयोजन कर रहा है।


बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में आयोजित होने वाले इस मेले के लिए 14 अक्टूबर को 600 अप्वाइंटमेंट जारी किए जाएंगे।


पासपोर्ट अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि इस मेले में एक विशेष अधिकारी भी नियुक्त किया गया है, जो स्टूडेंट्स को पासपोर्ट आवेदन से संबंधित परेशानियां होने पर गाइड करेगा। वहीं आवेदन करने के लिए पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन के बाद एआरएन शीट का प्रिंट व संबंधित दस्तावेजों की मूल और एक सेट फोटॉकॉपी के साथ 11 बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र में पहुंचें।


फॉर्म भरते वक्त इन बातों का रखें खयाल
0 ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आवेदक ‘इंम्प्लायमेंट टाइप’ में ‘स्टुडेन्ट’ का ऑप्शन सलेक्ट करें और सामान्य कैटेगरी के तहत ही आवेदन करें।

आवेदक एआरएन शीट का प्रिंट के साथ निर्धारित समय पर अपने मूल दस्तावेज व एक सेट फोटोकॉपी के साथ आएं।

तत्काल, पीसीसी, वॉक-इन और होल्ड फाईलों से संबंधित आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो