scriptजानें, MP में क्यों आ रही है विज्ञान एक्सप्रेस | Special train Science Express in mp | Patrika News

जानें, MP में क्यों आ रही है विज्ञान एक्सप्रेस

locationभोपालPublished: Oct 09, 2015 09:39:00 pm

जलवायु परिवर्तन की जानकारी देगी विशेष ट्रेन…।

Special train Science Express in mp

Special train Science Express in mp

भोपाल। जलवायु परिवर्तन विषय पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत शासन ने विज्ञान एक्सप्रेस को जल परिवर्तन के विषय पर चलाने का निर्णय लिया है।


इस एक्सप्रेस ट्रेन में मुख्यतः जलवायु विज्ञान, उसके सामाजिक आर्थिक प्रभाव, पर्यावरणीय प्रभाव और इसके समाधान में हमारी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी। यह ट्रेन भारत के विभिन्न राज्यों से होकर जायेगी।


मध्य प्रदेश में केवल दो स्थानों खजुराहो एवं शिवपुरी में रूकेगी। शिवपुरी में रेल्वे स्टेशन पर यह ट्रेन 18 से 20 नवम्बर एवं खजुराहो रेल्वे स्टेशन पर 21 से 23 नवम्बर 2015 तक रूकेगी।


सोमवती अमावस्या पर अतिरिक्त कोच
सोमवती अमावस्या पर होशंगाबाद स्टेशन आने-जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए 12 अक्टूबर को भोपाल- इटारसी रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में 59385/86 पैंचवेली फास्ट पैसेंजर और 51828/27 इटारसी-झॉंसी पैसेंजर शामिल हैं।

 
तीन गाडिय़ों के अस्थायी ठहराव
सतगुरू बाबा नारायण की बरसी पर जबलपुर मंडल के निवाड़-कटनी रेलमार्ग के बीच मौजूद माधवनगर रोड रेलवे स्टेशन तीन ट्रेनों को अस्थाई हॉल्ट दिया गया है। 9 से 11 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 11271/72 विंध्याचल एक्सप्रेस, 11451/52 जबलपुर-रीवा एक्सप्रेस और 51671/72 इटारसी-कटनी फास्ट पैसेंजर माधवनगर रोड रेलवे स्टेशन पर हॉल्ट लेंगी।


किसान आंदोलन के कारण ट्रेनें रद्द
बीकानेर मंडल में किसानों द्वारा आंदोलन के कारण ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट किया गया है। जिसके चलते शनिवार को 12486, श्रीगंगानगर-नादेंड़ एक्सप्रेस को भोपाल स्टेशन नहीं आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो