scriptआधुनिक तानसेन को दी थी बड़े गुलाम अली खान ने आवाज | Death Anniversary of Bade Ghulam Ali Khan | Patrika News

आधुनिक तानसेन को दी थी बड़े गुलाम अली खान ने आवाज

Published: Apr 24, 2015 04:57:00 pm

गुलाम अली खान ने ठुमरी की नई शैली विकसित की, जिसे ठुमरी के
पंजाब अंग के रूप में जाना जाता है

Bade Ghulam Ali Khan

Bade Ghulam Ali Khan

फिल्म “मुगले आजम” में तानसेन के किरदार के लिए अपनी आवाज देने वाले बड़े गुलाम अली खान हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पटियाला घराने के गायक थे। भारतीय और पाकिस्तानी संगीत की साझा विरासत माने जाने वाले बड़े गुलाम अली खान का जन्म 2 अप्रैल 1902 को हुआ था।

उनका जन्म लाहौर के निकट कसूर नामक गांव में हुआ। संगीतज्ञों के परिवार से आने वाले बड़े गुलाम अली खान साहब ने संगीत की दुनिया में सारंगी वादक के रूप में प्रवेश किया बाद में उन्होंने अपने पिता अली बख्श खां, चाचा काले खां और बाबा शिंदे खां से संगीत सीखा।

अपनी सधी हुई आवाज से उन्होंने प्रसिद्धी पाई। उन्होंने अपनी प्रयोगधर्मिता के चलते ठुमरी की नई शैली विकसित की, जिसे ठुमरी के पंजाब अंग के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार ने उन्हें 1962 में पद्मभूषण पुरस्कार दिया गया। 25 अप्रैल 1968 में बड़े गुलाम अली खान साहब का निधन हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो