scriptमाइक्रोसाॅफ्ट ने लाॅन्च किए दो स्मार्टफोन, कंप्यूटर जैसे काम करेंगे | microsoft launches lumia 950 & lumia 950 xl that works on windows 10 | Patrika News

माइक्रोसाॅफ्ट ने लाॅन्च किए दो स्मार्टफोन, कंप्यूटर जैसे काम करेंगे

Published: Dec 01, 2015 04:59:00 pm

Submitted by:

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना बहुप्रतीक्षित लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल को लॉच कर दिया। दोनों ही स्मार्टफोन विंडोज 10 पर काम करेंगे। हाल ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अपनी भारत यात्रा के दौरान दिसंबर में लूमिया 950 व एक्सएल के लॉन्‍च करने की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 950 की कीमत 43,699 […]



माइक्रोसॉफ्ट ने अपना बहुप्रतीक्षित लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल को लॉच कर दिया। दोनों ही स्मार्टफोन विंडोज 10 पर काम करेंगे। हाल ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अपनी भारत यात्रा के दौरान दिसंबर में लूमिया 950 व एक्सएल के लॉन्‍च करने की घोषणा की थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 950 की कीमत 43,699 रुपस तो लूमिया 950 एक्सएल की कीमत 49,399 रुपए तय की है।

दोनों ही स्मार्टफोन खास फीचर कॉन्टीन्यूम से लैस होंगे, जिसकी मदद से दोनों ही फोन को पीसी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए यूएसबी से अपने स्मार्टफोन को लैपटॉप या पीसी से जोड़ना होगा। आगामी 11 दिसंबर से दोनों ही स्मार्टफोन की डिलिवरी शुरू हो जाएगी।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डुअल सिम में 5.2 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले और माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम में 5.7 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

lumia microsoft


लूमिया 950 डुअल 1.8 गीगाहर्ट्ज हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और लूमिया 950 एक्सएल डुअल 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ है। इसके अलावा दोनों फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) सपोर्ट के साथ हैं।

फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (यूएसबी 3.1) मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। 30 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। दोनों ही फोन रीमूवेबल बैटरी और बिल्ट-इन वायरलेस चार्जिंग के साथ आएंगे। लूमिया 950 डुअल में 3000 mAh और लूमिया 950 एक्सएल में 3340 mAh पावर की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो