scriptअश्वों ने दिखाए करतब | Horses showed feat | Patrika News

अश्वों ने दिखाए करतब

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 16, 2015 11:44:00 pm

जौहर स्मृति संस्थान की ओर से शहर
में आयोजित तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह मे दो दिवसीय

चित्तौड़गढ़। जौहर स्मृति संस्थान की ओर से शहर में आयोजित तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह मे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को हुआ। गोरा बादल स्टेडियम में दो दिवसीय 23वीं महाराणा सांगा स्मृति पारम्परिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार व रविवार को किया गया। दो दिवसीय आयोजन में एथेलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई।

रूमाल झपट्टा, रस्साकस्सी, स्नेप शूटिंग, साफा बांधों प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित घुड़ सवारी की प्रतियोगिताएं शनिवार को हुई। आयोजन को लेकर यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, अध्यक्ष नगर परिषद के सभापति सुशील शर्मा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित, गंगरार पुलिस उप अधीक्षक सिद्धांत शर्मा, अर्जुन सिंह राणा, परवेश राणा हरियाणा, हरदीप सिंह राणा करनाल, उप सभापति भरत जागेटिया आदि थे।

अतिथियों का संस्थान की ओर से पदाधिकारी नरपतसिंह भाटी, कानसिंह सुवावा, भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, भगवतीदेवी झाला, महेन्द्र कंवर, तख्तसिंह सोलंकी आदि ने स्वागत किया। अतिथियों ने परम्परागत तथा ग्रामीण खेलो को बढ़ावा देने के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की सराहना की। साथ ही खिलाडियों से सदैव खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह से पूर्व मैदान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जहां रस्सा कस्सी में जोर आजमाइश हुई वहीं साफा बांधों, मेहंदी प्रतियोगिता भी अनूठी रही। मुख्य रूप से यहां आए करीब एक दर्जन अश्वों की ओर से दिखाए गए नाच सहित अन्य करतब, घुड़ चाल, रेवाल चाल, घुड़ सवारी के खेल आकर्षण का केन्द्र रहे। स्टेडियम मे आयोजन को देखने बड़ी संख्या में लोग जमा थे।

जौहर मेले में मुख्य समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा। सुबह आठ बजे शहर के राजपूत छात्रावास से शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा मे अश्व, ऊंट, झांकियां आदि शामिल होगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होकर सुबह 11 बजे दुर्ग पर पहंुचेगी। दुर्ग पर 11 बजे स्मारक पूजन, 11.30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति व 12.15 बजे मुख्य समारोह का आयोजन फतहप्रकाश महल प्रांगण में होगा। समारोह में धर्मगुरू उत्तम सेवा धाम बांसवाड़ा के उत्तम स्वामी मौजूद रहेंगे।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह होंगे। अति विशिष्ट अतिथि राज्य के उद्योग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर व विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद वीपीसिंह, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभानसिंह, महाराणा सांगा स्मृति संस्थान खानवा के अध्यक्ष हरिओमसिंह जादौन तथा नारायणसिंह राणा होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो